आज यानि 20 अप्रैल से खुल जाएंगे दारू के ठेके...36 शराब की दुकानों की लिस्ट वायरल, जानें पूरी बात

नई दिल्ली. पूरे देश लॉकडाउन लगा हुआ है जो 3 मई तक जारी रहेगा। सरकार ने लॉकडाउन आगे और बढ़ाने को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है। बहरहाल सरकार ने 20 अप्रेल से संक्रमण से ज्यादा न प्रभावित क्षेत्रों में छोड़ी छूट देनी की बात कही थी। सब्जी, किराना दुकानें और जरूरी चीजों की बिक्री में छूट देने की संभावना है। इस बीच सोशल मीडिया पर 20 अप्रेल को शराब की दुकानें खोली जाने की बात कही जा रही है। फेसबुक, ट्विटर पर लॉकडाउन में शराब की बिक्री को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है।

 

इस पोस्ट को देखते ही बेबड़ों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों ने शराब की दुकानें खुल जाने की खुशी में पोस्ट को वायरल करना शुरू कर दिया। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं आखिर सच्चाई क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2020 6:59 AM IST / Updated: Apr 20 2020, 01:07 PM IST

18
आज यानि 20 अप्रैल से खुल जाएंगे दारू के ठेके...36 शराब की दुकानों की लिस्ट वायरल, जानें पूरी बात

कोरोना वायरस (CoronaVirus) ने भारत में अपने पैर पसार लिए तो सरकार ने लोगों की आवाजाही मिलना-जुलना बंद कर दिया है। वायरस को कंट्रोल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही हैं। लोग घरों में बंद होकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। देश में बहुत से लोग वायरस को लेकर जागरूक नहीं हैं। ऐसे में कई राज्यों में पूरी तरह देशबंदी की गई है, हर तरह की पब्लिक गैदरिंग और दुकानें बंद हैं। 

 

 

हालांकि शराब की दुकानें बंद होने से लोग ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग शराब न मिलने को लेकर फनी वीडियो शेयर कर रहे हैं। वहीं ब्लैक में शराब चार गुना दामों पर बिकने की भी खबरें सामने आई हैं। 

 

 

28

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में 20 अप्रैल से शराब की 36 दुकानें खोली जाएंगी। पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी हैं, जिसमें दिल्ली में स्थित कुछ दुकानों के नाम, पते, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का जिक्र किया गया है। फेसबुक पर इस पोस्ट को खूब शेयर किया जा रहा है। 

38

क्या दावा किया जा रहा है? 

 

 

पोस्ट के साथ शराब की दुकानों की लिस्ट शेयर करके दावा किया जा रहा है 20 अप्रेल यानि आज से सरकार लॉकडाउन में शराब की दुकानों खोले जाने का आदेश दे रही है। दिल्ली राज्य में शराब की बिक्री में छूट दे दी गई है। 

48

सच क्या है ?

 

 

पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों को लेकर ऐसी कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की है। रविवार को ही केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि 20 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी जाएगी। साथ ही सरकार ने ये भी कहा है कि एक हफ्ते बाद इस फैसले की समीक्षा होगी।

58

वायरल पोस्ट में दिल्ली की जिन दुकानों के बारे में जिक्र किया गया है, वो शराब की दुकानें ही हैं। शराब की दुकान के लाइसेंस धारक ने इस खबर को अफवाह बताते हुए कहा कि दिल्ली में 20 अप्रैल से शराब की कुछ दुकानें खोल दी जाएंगी इस बारे में उन्हें सरकार से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। लाइसेंस धारक का कहना था किसी शरारती तत्वों ने दिल्ली की कुछ शराब की दुकानों की जानकारी गलत मैसेज के साथ फैला दी है। 

68

ये निकला नतीजा

 

इस अफवाह की वजह से शराब की बिक्री करने वाले दुकानदारों के पास फोन कॉल्स की बाढ़ सी आ गई। लगतार फोन से दुकानदारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गृह मंत्रालय ने भी कुछ दिनों पहले ये बात साफ कर दी थी कि लॉकडाउन के चलते देश में 3 मई तक शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। इस अफवाह पर भरोसा न करें। 3 मई तक लॉकडाउन के साथ शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी।

78

तो देखा न आपने कि कैसे हमारे समाज से तेजी से फेक न्यूज वायरल हो रहा है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि लोगों तक इसके सच को पहुंचाए। ऐसे में पढ़ें-लिख वर्ग को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि बिना जांचे परखे कोई खबर, वीडियो फॉरवर्ड न करें। आपका एक गैर-जिम्मेदारना हरकत समाज की शांति को भंग कर सकती है। वहीं किसी भी खबर पर संदेह हो तो उसे किसी विश्ववसनीय जगह, संस्थान या लोगों से एक बार जरूर कंफर्म करें। आप खुद भी एक बार गूगल पर चेक कर सकते हैं।

88

पुलिस ने फेक न्यूज को लेकर सख्ती बरती है। कई लोग गिरफ्तार भी हुए हैं। कुछ लोग समाज की फेक खबर को फैलाकर यहां के माहौल को खराब करना चाहते हैं। इनसे बचें। आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी कई फेक खबर वायरल हो जाती है, जो समाज में तनाव की स्थिति पैदा कर देती है। कोरोना और लॉकडाउन के समय में फेक खबरों से हिंसा और भगदड़ की घटनाओं से हालात और ज्यादा बदत्तर हो गए हैं। इसलिए सतर्क और सुरक्षित रहें।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos