नई दिल्ली. पूरे देश लॉकडाउन लगा हुआ है जो 3 मई तक जारी रहेगा। सरकार ने लॉकडाउन आगे और बढ़ाने को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है। बहरहाल सरकार ने 20 अप्रेल से संक्रमण से ज्यादा न प्रभावित क्षेत्रों में छोड़ी छूट देनी की बात कही थी। सब्जी, किराना दुकानें और जरूरी चीजों की बिक्री में छूट देने की संभावना है। इस बीच सोशल मीडिया पर 20 अप्रेल को शराब की दुकानें खोली जाने की बात कही जा रही है। फेसबुक, ट्विटर पर लॉकडाउन में शराब की बिक्री को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है।
इस पोस्ट को देखते ही बेबड़ों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों ने शराब की दुकानें खुल जाने की खुशी में पोस्ट को वायरल करना शुरू कर दिया। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं आखिर सच्चाई क्या है?