नई दिल्ली. कोरोना महामारी में सरकार ने पीएम केयर फंड और पीएम रिलीफ फंड में लोगों से दान मांगा है। कोरोना जैसी बड़ी आपदा में लड़ाई के लिए बड़े-बड़े बिजनेसमैन और सेलेब्रिटीज ने भारी मात्रा में दान भी किया है। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती की बात भी सामने आई। हालांकि लॉकडाउन की वजह से नौकरी छूटने और वेतन में कटौती को लेकर भी लोग परेशान हैं। प्राइवेट नौकरियों पर खतरा मंडराया है। प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी और दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर खबर आई है कि मोदी सरकार सभी सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में से पैसा काटेगी।
इस खबर से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी घबराए हुए हैं। खासतौर पर पेंशन पर गुजारा करने वाले रिटायर लोग ज्यादा दहशत में हैं। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि इसकी सच्चाई क्या है?