नई दिल्ली. कोरोना वायरस (CoronaVirus) ने भारत में अपने पैर पसार लिए तो सरकार ने लोगों की आवाजाही मिलना-जुलना बंद कर दिया है। वायरस को कंट्रोल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही हैं। लोग घरों में बंद होकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। देश में बहुत से लोग वायरस को लेकर जागरूक नहीं हैं। ऐसे में कई राज्यों जैसे इंदौर, उत्तर प्रदेश आदि से डॉक्टरों की टीम हमले की खबरें आई हैं। इंदौर में विशेष समुदायों के लोगों ने मेडिकल टीम पर हमला किया था। बीते दिनों मुरादाबाद में भी कोरोना से मरे परिवार को आइसोलेशट करवाने गई टीम और पुलिस पर हमला किया गया।
अब इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कहा जा रहा है कि विशेश समुदाय के लोगों को क्वारांटाइन के बहाने डिटेंशन सेंटर में डाला जा रहा है। इससे बवाल मच गया है। फैक्ट चेकिंग में हमने इस वीडियो की जांच-पड़ताल की ताकि सच सामने आए।