नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। कोविड-19 महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की समयसीमा 3 मई तक के लिए बढ़ा दी है। इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर तमाम तरह की खबरें और दावे वायरल हो रहे हैं। एक मेसेज में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री योजना 2020 के तहत सभी भारतीयों को 15,000 रुपये दिए जाएंगे। ये पैसा कोरोना आपदा के तहत सबके अकाउंट में आएगा।
फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि इसकी सच्चाई क्या है?