इंदौर. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 हज़ार के पार जा पहुंची है। इसकी वजह से सरकार ने बुनियादी ज़रुरतों से जुड़ी चीज़ों को छोड़कर बाकी सभी चीज़ों पर पाबंदी लगा दी है। बैंक, एटीएम खुले हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सड़क पर बिखरे नोटों का एक वीडियो सामने आया है। 500 और 2 हजार के नोट सड़कों पर बिखरे देख लोगों ने वीडियो बना लिया। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये एक विशेष समुदाय के लोगों की कोरोना फैलाने की साजिश है। वीडियो से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि ये आखिर कहां का मामला है और क्या सच्चाई है?