फैक्ट चेक डेस्क. congress leader digvijay singh on corona vaccine: कोरोना महामारी के कहर के बाद अब अमेरिका और भारत में कोविड वैक्सीन (Corona Vaccination) की शुरुआत हो चुकी हैं। भारत में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 3 जनवरी से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) को आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल की अनुमति दे दी । इस फैसले पर विपक्ष के कुछ नेताओं ने जल्दबाजी और साइफड इफेक्ट की आशांकाओं के साथ केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे। इस बीच सोशल मीडिया पर नई साजिश चल रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijay Singh) के नाम एक दावा किया जा रहा है। एक फर्जी ट्वीट में दावा किया जा रहा है- कोरोना वैक्सीन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वैक्सीन लगाने से प्रजनन शक्ति कमजोर होगी। इस ट्वीट के बहाने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर निशाना साधा जा रहा है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि क्या वाकई दिग्विजय सिंह ने ऐसा कोई बयान दिया है ये फर्जी पोस्ट है?