ऐसे षड़यंत्र की बात करने वाला एक मौलाना का वीडियो भी ट्विटर और फेसबुक पर काफी शेयर हो रहा है। वीडियो में वे कह रहे हैं, “ये जो वैक्सीन बनानी है न, इसकी दवा, इंजेक्शन बनाना है। इसमें वो ऐसी चीज डालना चाह रहे हैं कि आपका मिजाज काबू कर लेंगे वो। वो जो चाहेंगे, वही आप सोचेंगे। जो आप चाहेंगे, वो आप नहीं सोच सकेंगे। उसमें वो एक चिप डालना चाह रहे हैं बहुत छोटी-सी। वो लगाना लाजिमी कर देंगे। उसके बाद उनका एक दूसरा प्रोग्राम है करंसी, दुनिया में एक करंसी कर दो, दुनिया में नोट खत्म कर दो।”