फैक्ट चेक डेस्क. corona vaccine microchip fact check: देशभर में फैली कोविड-19 महामारी से लोग अभी तक सकते में हैं। 97 लाख से ज्यादा केस के साथ भारत इससे लगाातर लड़ रहा है। कुछ राज्यों में लॉकडाउन फॉलो किया जा रहा है। अब जल्द ही कोरोना के वैक्सीन की खपत शुरू होनी की बात कही जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोना कोविड वैक्सीन के टीके के साथ आम लोगों के शरीर में माइक्रोचिप लगाने का दावा किया जा रहा है। खासतौर पर मुस्लिम समुदाय को लेकर ये दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से ऐसी ही बातें चल रही हैं। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?