FACT CHECK: किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे अभिनेता ऋतिक रोशन? जानें इस भयंकर वायरल तस्वीर का सच

फैक्ट चेक डेस्क.  Hrithik Roshan supported farmers: किसान आंदोलन के चलते कंगना रनौत ने फेक तस्वीर पर कमेंट करके काफी चर्चा बटोर ली। उनकी पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ ट्विटर पर जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई। इसके बाद से लोग सोशल मीडिया पर क्वीन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक भ्रामक पोस्ट की वजह से कंगना का सिंगर/एक्टर दिलजीत दोसांझ से ट्विटर पर झगड़ा हुआ। मीका सिंह, स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू ने भी इस बहती गंगा में हाथ धो डाले। अब इसी के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर कंगना रनौत से जोड़कर एक पोस्ट वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को सिख समुदाय के कुछ लोगों के साथ खड़े दिखाया जा रहा है। तस्वीर को कंगना रनौत से जोड़ते हुए दावा किया जा रहा है कि ऋतिक रोशन किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे हैं। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है?  

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2020 10:37 AM IST / Updated: Dec 08 2020, 04:09 PM IST

17
FACT CHECK: किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे अभिनेता ऋतिक रोशन? जानें इस भयंकर वायरल तस्वीर का सच

दरअसल कुछ साल पहले कंगना रनौत ने आरोप लगाया था कि वे ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन ऋतिक ने उन्हें धोखा दिया। ऋतिक ने कंगना के आरोपों को हमेशा झूठा बताया। अब किसान आंदोलन के चलते कंगना के किसानों को खालिस्तानी बताने पर लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं। इस वायरल पोस्ट में कंगना और ऋतिक के अतीत को ध्यान में रखते हुए कंगना पर तंज भी  किया जा रहा है। 

27

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

तस्वीर शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, "Kangana Ranaut के भूतपूर्व #प्रेमी #आशिक Hrithik Roshan पहुंचे #किसान_आंदोलन समर्थन में" तस्वीर को फेसबुक पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

37

फैक्ट चेक 

 

ऋतिक रोशन की किसान को समर्थन देने वाली वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने हमें इसे गूगल रिवर्स सर्च इमेज किया। ऐसा करने पर हमें 'Bollywood Spy' नाम के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। तस्वीर वाला हिस्सा इस वीडियो में देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक ऋतिक गुरु गोविंद सिंह जी के पर्व पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वीडियो में ऋतिक के साथ उनके पिता राकेश रोशन भी नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो 6 जनवरी 2018 को अपलोड किया गया था। गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती हर साल 5 जनवरी को मनाई जाती है।
 

47

हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ऋतिक रोशन की ये तस्वीर जनवरी 2018 की है जब वे मुंबई में सिख गुरु गोविंद सिंह जी की 351वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मुंबई में हुए इस कार्यक्रम में और भी कई हस्तियां शामिल हुई थीं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक्टर कुलजिंदर सिद्धू ने भी एक पोस्ट साझा की थी।

57

ऋतिक रोशन की टीम ने मीडिया को बताया कि किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल की गई पोस्ट का दावा गलत है। पड़ताल में ये साफ हो गया है कि अभिनेता ऋतिक रोशन हाल-फिलहाल किसान आंदोलन में शामिल नहीं हुए हैं। वायरल तस्वीरें काफी पुरानी हैं और दावा फर्जी है। 

67

कोरोना महामारी और भारत बंद के चलते लोग ट्रैवल कम ही कर रहे हैं। मीडिया में भी हमें ऋतिक रोशन के किसान आंदोलन से जुड़ने या गुरूद्वारा जाने की कोई खबर नहीं मिली। यहां साबित हो जाता है कि ये तस्वीर लगभग तीन साल पुरानी है और इसका किसान आंदोलन कोई संबंध नहीं है। 

77

हालांकि, इस आंदोलन के चलते बॉलीवुड की कई हस्तियों ने किसानों को समर्थन दिया है। हाल ही में अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर किसानों को फूड सोल्जर बताया और कहा कि किसानों का डर ख़त्म होना जरूरी है। सोनू सूद ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा था "किसान है हिंदुस्तान।"

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos