Fact Check. स्कूल मॉल ही क्यों, मीट की दुकानें भी बंद करे सरकार, कोरोना पर भड़के सचिन तेंदुलकर

नई दिल्ली. कोरोनावायरस के प्रकोप को देख सरकार काफी सतर्क नजर आ रही है। सरकार ने स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए हैं। बहुत सी परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं। सार्वजनिक स्थल बंद कर दिए गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सचिन कोरोना वायरस को लेकर भड़क गए और मांस की दुकानों को बंद करने की मांग उठाई है। फैक चेकिंग में जानिए इस खबर की सच्चाई क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2020 8:47 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:36 PM IST
18
Fact Check. स्कूल मॉल ही क्यों, मीट की दुकानें भी बंद करे सरकार, कोरोना पर भड़के सचिन तेंदुलकर
कोरोना वायरस के मद्देनजर मांस की दुकानों को बंद करने के लिए सोशल मीडिया पर सैकड़ों पोस्ट वायरल हो रही है। दरअसल चीन में फैले इस वायरस को लेकर पहले खबर आई कि यह जानवरों से ही इंसानों में फैला है। चीन में मांसाहर की वजह से लोग वुहान शहर में संक्रमित होते चले गए। ऐसे में भारत में भी मांस की बिक्री पर रोक की मांग उठाई जा रही है। इसमें लोगों ने सचिन तेंदुलकर का भी नाम जोड़ लिया है।
28
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम से पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में लिखा है- 'कोरोनावायरस एक महामारी है जो मांसाहारी भोजन के सेवन के कारण फैली है, फिर सिर्फ स्कूल, कॉलेज और मॉल ही क्यों बंद हैं? मांस बेचने वाली सभी दुकानें बंद होनी चाहिए।'
38
सोशल मीडिया पर ये पोस्टर सचिन तेंदुलकर के बड़ी तस्वीर साथ शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि सचिन ने देश में मांस बेचने वाली दुकानों को बंद करने की मांग उठाई है। हालांकि इस पोस्टर की सच्चाई कुछ और ही है।
48
ऐसी कोई भी मांग सचिन तेंदुलकर ने नहीं की है न ही उन्होंने ऐसा कोई बयान मीडिया को दिया है। बल्कि सचिन सोशल मीडिया अकाउंट पर साफ-सफाई से रहने की सलाह देते और हाथ धोने का चैलेंज लेते नजर आए। उन्होंने वीडियो बनाकर ट्विटर पर शेयर किया और लोगों से कोरोना से बचने के लिए घरों में रहने और हाथ धोते रहने की सलाह दी।
58
वहीं कोरोना वायरस के मांस खाने से नहीं फैला है। पोल्ट्री उद्योग के पशु चिकित्सकों के संस्थान के अध्यक्ष डॉ जी देवेगौड़ा ने खुद कहा कि "कोरोनावायरस खाने से नहीं फैल रहा है ये संक्रमित व्यक्ति से फैल रहा है। चाहे वह चिकन या कोई दूसरा मांस खाने वाले लोग हो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस मांस खाने से या चिकन से नहीं फैल रहा है। हालांकि भारत में चिकन की बिक्री पर कोरोना वायरस का असर पड़ा है।
68
महामारी की तरह फैला कोरोना वायरस  (COVID-19) चीन के बाद ईरान, इटली, अमेरिका और भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में पैर पसार चुका है। इस वायरस से संक्रमित लोग कम समय में ही मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं।
78
चीन में जहां हजारों की तादाद में लोगों की जान गई हैं वहीं भारत में इससे अब तक दो मौते हो चुकी हैं। वहीं 100 से ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार वायरस को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
88
देश में अब तक कुल 147 कोरोना से जुड़े मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा 18 मार्च 2020 सुबह 9 बजे तक का है और इसमें भारत में रह रहे विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचा जा सकता है। इस वायरस के संक्रमण से बचाव की दिशा में हाथों की सफाई बेहद अहम है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos