Fact Check: क्या गृह मंत्री अमित शाह को भी हो गया है कोरोना, सच्चाई जान रह जाएंगे हैरान
नई दिल्ली. जानलेवा कोरोना वायरस से भारत में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। दावा किया जा रहा है कि मंगलवार को गृह मंत्री को कोरोना से संक्रमित पाया गया उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। फेसबुक, ट्विटर पर ये खबर तेजी से फैल रही है। दिग्गज नेता और होम मिनिस्टर के स्वास्थ्य को लेकर लोग परेशान हो गए हैं। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर इस खबर की सच्चाई क्या है?
Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2020 7:25 AM IST / Updated: Apr 07 2020, 01:20 PM IST
महामारी की तरह फैला कोरोना वायरस (COVID-19) चीन के बाद ईरान, इटली, अमेरिका और भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में पैर पसार चुका है। इस वायरस से संक्रमित लोग कम समय में ही मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं। ऐसे में गृह मंत्री को भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर से हड़कंप मच गया है। हालांकि ये महज सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का दावा है।
चीन, इटली और ईरान में कोरोना वायरस से अब तक हजारों की तादाद में लोगों की जान गई हैं। भारत में इससे अब तक 4 मौते हो चुकी हैं। वहीं 100 से ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार वायरस को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
यू-ट्यूब पर ‘YKB News’ नाम के एक चैनल ने 18 मार्च 2020 को वीडियो बुलेटिन अपलोड कर दावा किया है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि होम मिनिस्टर को कोरोना हो गया है।
इस वीडियो को करीब 2000 से अधिक लोग देख चुके हैं। 3 मिनट 21 सेकेंड के इस वीडियो का शीर्षक है, ‘गृहमंत्री अमित शाह को हुआ कोरोना’ और इसके थंबनेल में गृह मंत्री की तस्वीर लगाई हुई है।
हालांकि वीडियो को देखें तो पूरे वीडियो में कहीं भी अमित शाह के संक्रमित होने का जिक्र तक नहीं है। पर वीडियो में ब्रेकिंग के तौर पर ये बात कही जा रही है।
दरअसल ये वीडियो और होम मिनिस्टर को कोरोना होने की खबर दोनों फर्जी हैं। अमित शाह एकदम स्वास्थ्य हैं और उन्हें संक्रमण नहीं हुआ है। आम तौर पर अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचने के लिए गलत या भ्रामक हेडलाइन देकर वीडियो को सनसनीखेज बनाने की कोशिश की जाती है। यह पूरी तरह से आधारहीन खबर है।
गृह मंत्री ने मंगलवार को कश्मीर के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की। साथ ही किसी भी मीडिया न्यूज ने ऐसी कोई खबर नहीं दी है। न्यूज सर्च में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें गृह मंत्री समेत किसी अन्य मंत्री के इस वायरस से संक्रमित होने की सूचना हो। वहीं भाजपा ने अमित शाह के कोरोना संक्रमित होने का कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है।
कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य संबंधित मंत्रालयों की तरफ से लगातार सूचनाएं दी जा रही है। केंद्रीय नोडल एजेंसी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की तरफ से कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ देश में संक्रमित मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी दी।
देश में अब तक कुल 147 कोरोना से जुड़े मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा 18 मार्च 2020 सुबह 9 बजे तक का है और इसमें भारत में रह रहे विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचा जा सकता है। इस वायरस के संक्रमण से बचाव की दिशा में हाथों की सफाई बेहद अहम है।
इससे बचने के लिए सावधानी के तौर पर हैंडवॉश करें। हाथ धोने धोने के लिए पहले हाथों को गीला करें और हाथों पर कोई एंटीसेप्टिक लिक्विड हैंड वॉश डालें। चूंकि, इस समय कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा है इसलिए साबुन की जगह लिक्विड हैंड वॉश का ही इस्तेमाल करें। अब 20 सेकंड तक हाथों को रगड़ें। उंगलियों को रगड़ें और दोनों हाथों से ऐसा ही करें। अब दोनों हाथों को पानी से धो लें और किसी साफ तौलिए से हाथों को पोंछ लें। हाथ धोने के बाद कोशिश करें कि चेहरे को बार-बार न छुएं।