फैक्ट चेक
गूगल पर जब कीवर्ड सर्च किया तो यह वायरल वीडियो हमें यूट्यूब पर मिला। इसे अटोलो केसिल ने पिछले महीने अपलोड किया था। इसके डिस्क्रिप्शन के अनुसार वीडियो में मेक्सिको के नायारिट में बाढ़ गायों को बहा ले जा रही है।
इस मेसेज का इस्तेमाल करते हुए हमने कीवर्ड सर्च किया, ‘Las vacas son arrastradas por el agua de la inundación, Nayarit, México’ (अटोलो केसिल के वीडियो डिस्क्रिप्शन और अन्य कई रिपोर्ट से अनुवाद किया गया)
ये वीडियो 28 जुलाई को मेक्सिकन न्यूज़ चैनल इमेजेन टेलीविज़न ने अपने यूट्यूब चैनल पर डाला था। यही वीडियो एक स्पेनिश वेबसाइट La Teja ने अपने लेख के साथ पब्लिश किया था। उसके स्क्रिप्शन के मुताबिक या घटना नायारिट के ज़क्वालपन की है।