फैक्ट चेक
वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किए जाने पर हमें यह वीडियो ‘NYOOOZ UP- Uttarakhand l उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड’ नाम के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला। इस वीडियो में उन दोनों भक्तों को देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में माथे पर ईंट रखे हुए नजर आ रहे हैं।
21 अक्टूबर 2019 को अपलोड किए गए इस वीडियो बुलेटिन के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘कर्नाटक बेंगलुरु के मझगांव से आए सैकड़ों राम भक्त अयोध्या पहुंचे। खास बात यह रही कि यह अपने आराध्य श्री राम से मिलने 2000 किलोमीटर की दूरी पैदल नंगे पाव पूरी करते हुए अयोध्या पहुंचे हैं।
यह राम भक्त सर पर राम नाम लिखे ईंट को लेकर आए हैं, जो कारसेवक पुरम में राम मंदिर निर्माण के लिए इस ईंट को भेंट कर रहे हैं। 66 दिन पहले यह राम भक्त कर्नाटक से अयोध्या के लिए पैदल चले हैं। आज जब यह अयोध्या पहुंचे तो बेहद उत्साहित नजर आए।’