फैक्ट चेक डेस्क. अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होने के पहले से सोशल मीडिया पर मंदिर निर्माण से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो गलत दावे के साथ फैलाई जा रही हैं। पांच अगस्त को मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो श्रद्धालुओं को माथे पर ईंट लेकर यात्रा करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि मंदिर निर्माण के शिलान्यास की तारीख तय होने के बाद सुदूर तमिलनाडु से दो श्रद्धालु माथे पर ‘जय श्रीराम’ लिखी ईंटे लेकर पैदल ही अयोध्या के लिए चल पड़े हैं।
फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि सच क्या है?