सिर पर ‘जय श्री राम’ लिखी ईंटे लेकर तमिलनाडु से पैदल अयोध्या चले भक्त? वायरल हुआ वीडियो, जानें पूरी सच्चाई

फैक्ट चेक डेस्क. अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होने के पहले से सोशल मीडिया पर मंदिर निर्माण से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो गलत दावे के साथ फैलाई जा रही हैं। पांच अगस्त को मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो श्रद्धालुओं को माथे पर ईंट लेकर यात्रा करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि मंदिर निर्माण के शिलान्यास की तारीख तय होने के बाद सुदूर तमिलनाडु से दो श्रद्धालु माथे पर ‘जय श्रीराम’ लिखी ईंटे लेकर पैदल ही अयोध्या के लिए चल पड़े हैं। 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि सच क्या है?

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2020 9:01 AM IST / Updated: Aug 11 2020, 02:48 PM IST
15
सिर पर ‘जय श्री राम’ लिखी ईंटे लेकर तमिलनाडु से पैदल अयोध्या चले भक्त? वायरल हुआ वीडियो, जानें पूरी सच्चाई

इस वीडियो को हाल-फिलहाल का बताकर वायरल किया जा रहा है। राम भक्त वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। 

25

क्या है वायरल पोस्ट में?

 

फेसबुक यूजर ‘Yogi Army’ ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ”राम काज करिबे को आतुर सुदूर तमिलनाडु से सिर पर जय श्रीराम लिखी ईंटें लेकर ये रामभक्त अयोध्या की ओर पैदल ही कूच कर गए हैं। प्रभु श्रीराम के इन भक्तों की भक्ति को नमन कीजिए।”
 

35

फैक्ट चेक


वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किए जाने पर हमें यह वीडियो ‘NYOOOZ UP- Uttarakhand l उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड’ नाम के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला। इस वीडियो में उन दोनों भक्तों को देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में माथे पर ईंट रखे हुए नजर आ रहे हैं।

 

21 अक्टूबर 2019 को अपलोड किए गए इस वीडियो बुलेटिन के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘कर्नाटक बेंगलुरु के मझगांव से आए सैकड़ों राम भक्त अयोध्या पहुंचे। खास बात यह रही कि यह अपने आराध्य श्री राम से मिलने 2000 किलोमीटर की दूरी पैदल नंगे पाव पूरी करते हुए अयोध्या पहुंचे हैं।

 

यह राम भक्त सर पर राम नाम लिखे ईंट को लेकर आए हैं, जो कारसेवक पुरम में राम मंदिर निर्माण के लिए इस ईंट को भेंट कर रहे हैं। 66 दिन पहले यह राम भक्त कर्नाटक से अयोध्या के लिए पैदल चले हैं। आज जब यह अयोध्या पहुंचे तो बेहद उत्साहित नजर आए।’

45

इसके बाद हमने न्यूज सर्च की मदद ली। सर्च में हमें patrika.com की वेबसाइट पर 15 अक्टूबर को ‘राम मंदिर निर्माण के लिए बेंगलुरु से अयोध्या तक पैदल यात्रा’ शीर्षक से प्रकाशित खबर मिली।
 

55

ये निकला नतीजा 

 

सिर पर जय श्रीराम लिखी ईंटें लेकर पैदल अयोध्या आने वाले भक्तों का वायरल हो रहा वीडियो पुराना है, जिसे भ्रामक दावे के साथ हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में भक्तों के तमिलनाडु से अयोध्या आने का दावा किया गया है, जो गलत है। भक्तों का जत्था पैदल चलकर कर्नाटक के एक गांव से अयोध्या पहुंचा था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos