'700 रु. लो और BJP को वोट दो', घर घर जाकर नोट बांट रही महिला के वीडियो से मचा बवाल, जानें सच
नई दिल्ली. राजधानी में विधानसभा चुनाव 2020 की गर्मागर्मी है। इस बीच राजनीतिक पार्टियां लगातार प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इसमें दो महिलाएं किसी के घर की चौखट पर खड़ी हैं और बीजेपी को वोट देने के लिए कह रही हैं। इस वीडियो क्लिप को ट्विटर और फेसबुक पर तेजी से वायरल किया जा रहा है। वीडियो में कैप्शन लिखा है कि ये महिलाएं पैसे देकर दिल्ली की जनता के वोट खरीद रही हैं। दिल्ली चुनाव के प्रचार-प्रसार के मद्देनजर वायरल हो रहे इस वीडियो से बवाल मचा हुआ है। आइए जानते हैं आखिरी क्या है माजरा?
Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2020 8:29 AM IST / Updated: Jan 25 2020, 02:02 PM IST
दिल्ली चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर वायरल ये पोस्ट लोगों का ध्यान खीचें हुए है। इस वीडियो में महिलाएं जिस तरह लोगों को बीजेपी का कार्ड देकर वोट के बदले नोट का ऑफर दे रही हैं।
ट्विटर पर अमित मिश्रा नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा कि, दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवार पैसे देकर वोट ख़रीद रहे हैं। एक वोट का सात-सात सौ रूपए है..." इस वायरल क्लिप्स के साथ एक कैप्शन भी है, "दिल्ली में BJP का खुला प्रचार 700 लो BJP को वोट दो। यह वीडियो फ़ेसबुक और ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है| दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव 70 सीटों पर होंगे| जिनके नतीजे 11 फरवरी को घोषित किये जाएंगे।
सोशल मीडिया ख़ुद को आप पार्टी के रणनीतिकार बताने वाले अमित मिश्रा ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "बीजेपी खुलेआम पैसे बांट कर दिल्ली की जनता से वोट मांग रही है... पर इस बार @ArvindKejriwal के काम को देखते हुए बीजेपी/कांग्रेस के कार्यकर्ता और सपोर्टर भी आम आदमी पार्टी को वोट देंगे। 8 फरवरी का दिन होगा झाड़ू चुनाव चिन्ह होगा।" हालांकि फैक्ट चेकिंग में वीडियो की पोल खुल गई।
फैक्ट चेकिंग में हमने वीडियो की जांच पड़ताल की। तो पाया कि वीडियो में महिला जो पर्ची दे रही है उसपर कौशल्या देवी बंसल लिखा है। 'कमल' का चिन्ह भी है जो बीजेपी का चिन्ह है। गूगल करने पर मालूम हुआ कि यह वीडियो छत्तीसगढ़ में हाल में हुए नगर निगम चुनाव के वक़्त का है। कौशल्या देवी बंसल महासमुंद, छत्तीसगढ़ के वार्ड 19 से बीजेपी की प्रत्याशी थीं। महिला को कहते सुना जा सकता है, "हमारे पास चीज में न चार ही लोग का नाम था, ठीक है न अभी घर जाकर और चिट भिजवा देंगे [भेज देंगे] यह चार लोगों का है, दीदी की तरफ से गिफ्ट है।
वहीं सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हो गया तो कौशल्या देवी ने मीडिया से बात की और वीडियो को फर्जी बताया। एक न्यू साइट से बातचीत में उन्होंने कहा वीडियो फ़र्ज़ी है और आवाज़ उनकी नहीं है। इन तथ्यों से यह साबित होता है की दिल्ली चुनाव से इस वायरल वीडियो का कोई सम्बन्ध नहीं है।