फैक्ट चेक
वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा भ्रामक है। दरअसल, यह काढ़ा एक तरह का इम्यूनिटी बूस्टर (प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला) है, लेकिन इससे कोरोना का इलाज नहीं किया जा सकता है।
कशायम एक तरह का काढ़ा होता है जो दक्षिण भारत में काफी प्रचलित है। जब हमने इसके बारे में शुरुआती जांच-पड़ताल की, तो सबसे पहले हमें पता चला कि दो महीने पहले तमिलनाडु सरकार ने प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कशायम लेने की सलाह दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार ने भी लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भारी मात्रा में कशायम काढ़ा सहित आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी दवाइयों की सप्लाई की है।