FACT CHECK: कशायम काढ़ा से हो सकता है कोरोना वायरस का इलाज रेसिपी वायरल? जानें क्या है सच?

फैक चेक. kashayam kadha cure covid 19 Fact Check: देश में तेजी से बढ़ते कोरोना केसेज के साथ, हर रोज ऐसे दावे भी सामने आ रहे हैं कि घरेलू नुस्खों या आयुर्वेद के जरिये कोरोना का इलाज किया जा सकता है। भारत में 29 जून की शाम तक कोरोना के करीब 5 लाख 48 हजार केस दर्ज हुए हैं और 16 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इसी बीच फेसबुक पर दावा किया जा रहा है कि कशायम नाम का काढ़ा पीने से कोविड-19 बीमारी का इलाज किया जा सकता है। इसकी पूरी एक रेसिपी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर और इंस्टा पर वायरल हो रही है। 

 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2020 11:39 AM IST / Updated: Jun 30 2020, 09:17 PM IST
16
FACT CHECK: कशायम काढ़ा से हो सकता है कोरोना वायरस का इलाज रेसिपी वायरल? जानें क्या है सच?

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

फेसबुक यूजर 'अरुणाचलम अलगप्पन' ने 8 जून को अपनी फेसबुक वॉल पर कशायम काढ़े की रेसिपी का एक वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि कशायम कोरोना संक्रमित लोगों के लिए फायदेमंद है। इसे तीन दिन तक लगातार दो-दो बार लेने से कोरोना बीमारी ठीक हो जाती है।

26

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

फेसबुक यूजर 'अरुणाचलम अलगप्पन' ने 8 जून को अपनी फेसबुक वॉल पर कशायम काढ़े की रेसिपी का एक वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि कशायम कोरोना संक्रमित लोगों के लिए फायदेमंद है। इसे तीन दिन तक लगातार दो-दो बार लेने से कोरोना बीमारी ठीक हो जाती है।

36

क्या दावा किया जा रहा है?

 

इसी तरह टि्वटर यूजर ‘बॉबी शेट्टी’ ने कशायम की रेसिपी का एक चार्ट शेयर किया है। इस चार्ट में लिखा है कि कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद ठीक हो चुके एक एलोपैथिक डॉक्टर ने यह काढ़ा लेने की सलाह दी है। इससे कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज और इससे बचाव दोनों हो सकते हैं। दावा है कि कशायम काढ़ा से कोरोना का इलाज संभव है।

46

फैक्ट चेक

 

वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा भ्रामक है। दरअसल, यह काढ़ा एक तरह का इम्यूनिटी बूस्टर (प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला) है, लेकिन इससे कोरोना का इलाज नहीं किया जा सकता है। 

 

कशायम एक तरह का काढ़ा होता है जो दक्षिण भारत में काफी प्रचलित है। जब हमने इसके बारे में शुरुआती जांच-पड़ताल की, तो सबसे पहले हमें पता चला कि दो महीने पहले तमिलनाडु सरकार ने प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कशायम लेने की सलाह दी थी।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार ने भी लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भारी मात्रा में कशायम काढ़ा सहित आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी दवाइयों की सप्लाई की है।

56

क्या कहता है आयुष मंत्रालय

 

कीवर्ड सर्च की मदद से हमने पाया कि आयुष मंत्रालय काढ़ा से कोरोना के इलाज का कोई दावा नहीं करता। मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया है कि अब तक कोई ऐसी दवा नहीं बनी है जो कोविड-19 बीमारी का शर्तिया इलाज कर सके। 

 

हालांकि, इस वेबसाइट पर कशायम काढ़े के फायदे बताए गए हैं। इसके अनुसार, बुखार, खांसी, गले में खराश, बंद नाक और सिरदर्द के इलाज में कुछ खास तरह का कशायम काढ़ा प्रभावकारी होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी कहा है कि अब तक कोरोना वायरस संक्रमण का कोई इलाज नहीं ढूंढ़ा जा सका है।

66

ये निकला नतीजा 

 

पड़ताल से साफ है कि कशायम काढ़ा पीकर शरीर की प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ाई जा सकती है, लेकिन इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं ​है कि इससे कोविड-19 बीमारी का इलाज भी किया जा सकता है। घरेलू नुस्खों से कोविड-19 बीमारी ठीक होने से जुड़ी फर्जी खबरें पहले भी वायरल हुई हैं। सोशल मीडिया पर कोरोना के इलाज में देसी काढ़े और घरेलू नुस्खे जमकर वायरल हुए लेकिन वो किसी भी तरह कोरोना का इलाज नहीं है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos