दुनिया का वो पहाड़ जो हाथी के आकार का दिखता है..जानें वायरल तस्वीर के साथ इस दावे का सच

सोशल मीडिया पर हाथी जैसा दिखने वाले एक पहाड़ की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ लिखा है- अद्भुत एलिफैंट माउंटेन। सोशल मीडिया पर हाथी जैसे आकार वाले इस पहाड़ की तस्वीर को लोग शेयर कर रहे हैं। कई लोग तो पूछ रहे हैं कि आखिर ये कौन सी जगह है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2021 12:42 PM IST

16
दुनिया का वो पहाड़ जो हाथी के आकार का दिखता है..जानें वायरल तस्वीर के साथ इस दावे का सच

तस्वीर का सच क्या है? 
तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि ये वायरल तस्वीर एडिट की गई है। यह वास्तविक पहाड़ी चट्टान नहीं है बल्कि इसे 2018 में एडिट किया गया। 
 

26

कुछ ट्विटर यूजर्स ने इसे ताइवान का बताया
कुछ ट्विटर यूजर्स ने पोस्ट किया है कि तस्वीर ताइवान की है। एक न्यूज वेबसाइट ने भी इस तस्वीर को कुदरत की खूबसूरती के तौर पर पब्लिश किया है। 
 

36

जून 2018 में तस्वीर हुई थी वायरल
तस्वीर के बारे में खोजने पर पता चला कि ये ब्यूटीफुल नेचर नाम के एक फेसबुक पेज पर अप्रैल में पोस्ट की गई थी। तस्वीर का क्रेडिट  "@mirekis7" को दिया गया। उसी आईडी (@mirekis7) के साथ एक फेसबुक प्रोफाइल मिला, जिसने जनवरी 2018 में इसी तस्वीर को पोस्ट किया था। 
 

46

मिरेकिस ने कुछ यूजर्स को दिया था जवाब
एफबी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में मिरेकिस ने तस्वीर को लेकर कुछ यूजर्स को जवाब दिया था कि यह असली चट्टान नहीं है, बल्कि अलग-अलग जगहों की तस्वीरों से बनाई गई है।

56

रिवर्स इमेज सर्चिंग करने पर कई लिंक मिले।  शटरस्टॉक और  पिक्सबे पर दो अलग-अलग तस्वीरें मिलीं, जिसे देखकर पता चला कि वायरल तस्वीर इन्हीं दो तस्वीरों को जोड़कर बनाया गया है। 

66

निष्कर्ष 
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर ये निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि हाथी पर्वत वास्तविक नहीं है। यह एक आर्टवर्क है, जिसे एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करके बनाया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos