कोरोना से मरने वालों को 4 लाख रुपए देगी सरकार? जानें क्या है इस वायरल लेटर की सच्चाई

Published : Jun 06, 2021, 01:56 PM IST

  फैक्ट चेक डेस्क. देश में कोरोना संक्रमण के कारण करीब 3 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए देश के कई राज्यों में अभी भी पाबंदियां लगी हुई हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर हर दिन कोई ना कोई अपडेट आ रहा है। इसी के बीच सोशल मीडिया में एक लेटर वायरल हो रहा है। वायरल लेटर में कहा जा रहा है कोरोना से मरने वालों को 4 लाख रुपए सरकार द्वारा दिया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या है इस वायरल लेटर की सच्चाई।   

PREV
15
कोरोना से मरने वालों को 4 लाख रुपए देगी सरकार? जानें क्या है इस वायरल लेटर की सच्चाई

क्या दवा दिया जा रहा है
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत कोरोना से मरने वाले मरीज के परिवार को मुआवजे के रूप में 4 लाख रुपये दिए जाएंगे।  
 

25


गृह मंत्रालय का लेटर भी
इस वायरल पोस्ट के साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय के आपदा प्रबंधन विभाग का एक लेटर भी है। जिसमें कहा जा रहा है कि इस लेटर को भरकर मदद के लिए पीड़ित परिवार अपने जिले के कलेक्टर, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नाम से आवेदन भेज सकता है।
 

35

सोशल मीडिया में हो रहा है 
वायरल लेटर में 14 मार्च 2020 की डेट डाली गई है। उसमें कहा गया है कि कोरोना से मरने वालों के परिवार को मदद के तौर पर राज्य आपदा राहत कोष (SDRF) के तहत सरकार 4 लाख रुपये देगी।
 

45

लोग कर रहे हैं शेयर
इस वायरल पोस्ट को लोग शेयर कर रहे हैं। साथ ही कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ये भी लिखा है कि इसके फार्म को भरकर पीड़ित परिवार अपनी मदद मांग सकता है। 

55

क्या है सच्चाई
ANI के 14 मार्च 2020 का एक ट्वीट के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय के हवाले से कहा गया था कि "सरकार ने राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) के तहत सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से #COVID19 को एक अधिसूचित आपदा स्वीकार करने का फैसला किया है। 14 मार्च 2020 को ही एक और ट्वीट में कहा गया था कि कोरोना के चलते अगर किसी की मौत होती है तो उसके परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे के तौर दिए जाएंगे। लेकिन कुछ देर बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के संशोधित लेटर जारी करते हुए 4 लाख रुपए देने का क्लॉज हटा लिया था। इससे सिद्ध होता है कि वायरल की जा रही पोस्ट फर्जी है। 

Recommended Stories