Fact Check: MP के गृहमंत्री ने 30 विधायकों के साथ की बगावत? फर्जी है सोशल मीडिया में वायरल हो रही फोटो

फेक चेक डेस्क. मध्यप्रदेश में राजनीतिक हलचलें फिर से तेज हैं। ऐसे में सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर से सत्ता परिवर्तन हो सकता है। सत्ता परिवर्तन को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की फोटो वायरल हो रही है। तो क्या सच में मध्यप्रदेश में भाजपा के विधायकों ने बगावत कर दी है या फिर सत्ता परिवर्तन हो रहा है। जानिए क्या है इस वायरल फोटो का सच? 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2021 11:22 AM IST
15
Fact Check: MP के गृहमंत्री ने 30 विधायकों के साथ की बगावत? फर्जी है सोशल मीडिया में वायरल हो रही फोटो

क्या हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया में एक न्यूज चैनल की फोटो वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो में दावा किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 30 विधायकों के साथ पार्टी से बगावत कर दी है।

25

शिवराज की कुर्सी जाना तय 
इस स्क्रीनशॉट में ब्रेकिंग न्यूज दिखाई जा रही है कि एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 30 विधायकों के साथ बागी हो गए हैं और अब शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी जाना तय हैं।

35

यूजर्स कर रहे हैं कमेंट
सोशल मीडिया में अब यूजर्स इस फोटो को शेयर कर रहे हैं। एक यूजर्स ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 30 विधायकों के साथ बागी हो गए हैं लगता है मध्यप्रदेश में भी खेला होवे। 

45

क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई
हाल ही मध्यप्रदेश में कई तरह की खबरें आईं थी। दिल्ली हाई कमान में भाजपा के कई नेताओं की बैठक हुई थी। दावा किया जा रहा था कि मध्यप्रदेश में भाजपा सीएम बदल सकती है। 
 

55

नरोत्तम-कैलाश ने दावे को बताया गलत
इसी बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इन दावों को अफवाह बताते हुए कहा कि हमारे सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं और वही रहेंगे। वायरल फोटो पूरी तरह से झूठी और फर्जी है।  
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos