FACT CHECK: क्या जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे मनमोहन सिंह, जानें वायरल पोस्ट का सच

फैक्ट चेक डेस्क : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव खत्म हो गए है और जो बाइडेन (Joe Biden) को विजेता घोषित किया गया। अब 20 जनवरी 2021 को जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने की उम्मीद है। इसे लेकर अब कहा जा रहा है कि भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं। सोशल मीडिया पर ये खबर खूब वायरल हो रही है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो ये भी दावा किया है कि राहुल गांधी को भी इसके लिए आमंत्रण मिला है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2020 6:38 AM IST / Updated: Nov 12 2020, 01:55 PM IST
19
FACT CHECK: क्या जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे मनमोहन सिंह, जानें वायरल पोस्ट का सच

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण शपथ ग्रहण समारोह सामान्य तरीके से आयोजित किया जाएगा।

29

अमेरिका के राष्ट्रपति का पूरी दुनिया पर बहुत गहरा असर पड़ता हैं। इसलिए भारत समेत पूरा विश्व अमेरिका में हुए चुनाव और अब राष्ट्रपति बनें जो बाइडेन पर नजर बनाकर रखे है।
 

39

इसी बीच भारत में सोशल मीडिया पर कई यूजर दावा कर रहे हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

49

एक यूजर ने लिखा कि 'ब्रेक्रिंग, अमेरिका के नए राष्ट्रपति बाईडेन के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे हिंदुस्तान के डॉ.मनमोहनसिंह जी।'

59

वहीं एक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया कि, 'भारतीयों के लिए प्राउड मोमेंट, मनमोहन सिंह, महान अर्थशास्त्री को नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के समारोह के लिए अमेरिका आमंत्रित किया गया है।'

69

एक फेसबुक यूजर तुहिन शर्मा ने तो ये तक कह दिया कि राहुल गांधी और मनमोहन सिंह को जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है।

79

फैक्ट चेक- जब इस बारे में अन्य वेबसाइट्स पर सर्च किया तो पता चला कि ऐसी कोई खबर अब तक नहीं मिली है कि मनमोहन सिंह बाइडेन के समारोह में जाएंगे।

89

मनमोहन सिंह के कार्यालय को भी जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से संबंधित कोई आमंत्रण नहीं मिला है। जो बाइडेन और व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल पर इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है कि मनमोहन सिंह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

99

ये निकला नतीजा - सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट की जानकारी जुटाने पर हमने पाया कि इस तरह की अभी तक कोई भी खबर ना ही मनमोहन सिंह कार्यलय को मिली है, ना ही बाइडेन ने उन्हें  कोई आमंत्रण भेजा है। जिससे ये साबित होता है कि ये वायरल खबर गलत है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos