टाटा ने भी किया अलर्ट
टाटा ग्रुप ने ट्विटर अकाउंट पर इस मैसेज को फर्जी बताया है। इस ट्वीट में कहा गया है कि टाटा ग्रुप या उसकी कंपनीज इस तरह की किसी भी प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए उत्तरदायी नहीं है। प्लीज ऐसे लिंक पर क्लिक न करें। किसी को फॉरवर्ड भी न करें। कंपनी ने मैसेज के साथ #FakeNotSafe भी जोड़ा है। साथ ही, अपने ग्राहकों को ऐसे फेक मैसेज से बचने के टिप्स भी दिए हैं। कंपनी ने बताया...
1. ऐसे मैसेज के सोर्स और सेंडर की पहचान करें।
2. मैसेज की जांचे के लिए ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर जरुर सर्च करें
3. किसी भी URL पर क्लिक करने से पहले उसे दोबारा चेक करें।
4. किसी भी अनवेरिफाइड मैसेज को आगे ना बढ़ाएं।