नई दिल्ली. कोविड 19 के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ सच्ची तो कुछ फेक खबरें वायरल हुईं। अब केस कुछ कम होने लगे हैं। लेकिन कोरोना को लेकर फेक न्यूज अब भी वायरल हो रही हैं। ताजा उदाहरण एक न्यूज क्लिप का है। सोशल मीडिया पर एक न्यूज क्लिप वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक, नार्वे ने कोविड 19 को फिर से क्लासिफाइड किया है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना ऑर्डर्नी फ्लू से ज्यादा खतरनाक नहीं है। सोशल मीडिया पर न्यूज क्लिप को तेजी से वायरल किया जा रहा है। लोग इसे देखकर कई तरह से कमेंट्स कर रहे हैं। लेकिन इससे एक और खतरा पैदा होता है कि इस क्लिप के जरिए लोग कोरोना को हल्के में लेने लगेंगे। जबकि अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है। तो ऐसे में जानना जरूरी है कि आखिर इस वायरल खबर का सच क्या है। क्या कोविड एक सामान्य फ्लू से ज्यादा खतरनाक नहीं है...?