- Home
- Viral
- रात भर खर्राटे भर सोते रहे माता-पिता, बिस्तर के नीचे दबी रही 18 दिन की बच्ची, तड़प-तड़प कर हुई मौत
रात भर खर्राटे भर सोते रहे माता-पिता, बिस्तर के नीचे दबी रही 18 दिन की बच्ची, तड़प-तड़प कर हुई मौत
- FB
- TW
- Linkdin
18 दिन की बच्ची का नाम आशा-मे फिननी हुल्मे था। जब पैदा हुई तो घर में जश्न मना। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंची तो सभी ने बढ़िया से स्वागत किया। उसे रखने के लिए अलग से पालना आया। लेकिन इन सबके बीच उसके माता-पिता एक बड़ी लापरवाही कर बैठे।
कॉर्नवाल में रहने वाले कपल (माता-पिता) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घटना 6 जनवरी 2020 की है। सेंट ब्लेजी में बच्ची बेड के नीचे मृत पाई गई। हालांकि बच्ची को इस हालत में देखकर उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। सीपीआर हुआ। लेकिन बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने पूछताछ की तो मां एलिस हुल्मे ने बताया कि 6 जनवरी की सुबह जब वह उठी तो उसे हाथों के नीचे बच्ची दबी हुई थी। ये देख वह एकदम से डर गई। बच्ची को उठाया, लेकिन वह बेसुध पड़ी थी।
मां ने बताया कि उसने अपने पति से कहा था कि बच्ची को दूध पिलाने के बाद उसे पालने में रख दें, लेकिन शायद पति ने ऐसा नहीं किया।
वहीं पति ने अपने बयान में कहा कि उसे नहीं पता कि बच्ची कैसे बिस्तर और उनके हाथ के नीचे आ गई। बेटी की मौत को वे सबसे बुरा सपना मानते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जहां तक याद है रात 2 बजे तक बच्ची को पालने में सुलाया गया था। लेकिन 2 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच उसे बिस्तर पर किसने रखा, ये नहीं पता।
पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद बताया कि माता-पिता 6 जनवरी, 2020 की सुबह उठे तो बच्ची उनके बिस्तर पर और फिन्नी के दाहिने हाथ के नीचे थी। दबने की वजह से उसकी मौत हो गई।
नोट- न्यूज में इस्तेमाल की गईं सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।
ये भी पढ़ें
नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक
HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब