- Home
- Lifestyle
- Health
- बढ़ा हुआ वजह कम होना-स्किन की शाइनिंग, शराब छोड़ने पर बॉडी में क्या-क्या बदलाव होते हैं
बढ़ा हुआ वजह कम होना-स्किन की शाइनिंग, शराब छोड़ने पर बॉडी में क्या-क्या बदलाव होते हैं
- FB
- TW
- Linkdin
शराब छोड़ने के पहले हफ्ते की बात करें तो आप बहुत कम थकान और अधिक ऊर्जा महसूस करते हुए सुबह जागेंगे। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शराब आपके नॉर्मल नींद के पैटर्न को रोकती है।
इतना ही नहीं, हर कोई जानता है कि शराब पीने के बाद पूरी रात प्यास लगना और सिर दर्द की दिक्कत होती है। यानी शराब पीने से डिहाइड्रेड की दिक्कत होती है। शराब छोड़ने से यह पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। यानी पानी की कमी खत्म होगी और सिर दर्द भी नहीं होगा।
शराब छोड़ने के दूसरे हफ्ते में होने वाले बदलाव की बात करें तो आप रिफ्लक्स जैसे लक्षणों में कमी देखेंगे। यानी आपको गले में एसिड की जलन नहीं होगी। इसके अलावा बढ़ा हुआ वजह कम होगा। एक बीयर में औसतन 208 कैलोरी होती है जबकि एक ग्लास वाइन में 83 कैलोरी हो सकती है।
इसके अलावा जब आप शराब पीते हैं तो उसके साथ पिज्जा या कबाब लेते हैं। इससे आपकी कैलोरी और भी ज्यादा बढ़ती है। इसलिए शराब छोड़ने का मतलब होगा कि आपका वजन कम होगा।
शराब छोड़ने पर तीसरे हफ्ते में और भी ज्यादा बदलाव दिखेगा। आपका ब्लड प्रेशर सही होगा। गंभीर मामलों में शराब पीने से अल्कोहलिक कार्डियोमायोपैथी (एसीएम) हो सकता है, जिससे हर्ट में सूजन आ जाती है और शरीर के पंप करने की क्षमता कम हो जाती है।
शराब छोड़ने के चौथे हफ्ते की बाद करें तो आपकी स्किन बेहतर दिखेगी। बेहतर हाइड्रेशन होने के कारण ये फर्क दिखाई देगा। टीवी प्रजेंटेटर सुजाना रीड ने शराब छोड़ दी, जब उन्हें एहसास हुआ कि शराब का उनकी त्वचा पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले मेरी स्किन शॉइनिंग करने वाली थी, लेकिन शराब पीने से धीरे-धीरे वह कम हो गई। लेकिन शराब छोड़ने के बाद फिर से स्किन ठीक हो गई। शराब छोड़ने से लीवर फंक्शन इम्प्रूव होगा।
नोट- न्यूज में इस्तेमाल की गईं सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं
ये भी पढ़ें
नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक
HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब