Hindi

ज्यादा ठंड जान की दुश्मन? कड़ाके की सर्दी में इग्नोर न करें 6 लक्षण

Hindi

ठंड से हाथ पैर नीले पड़ना

ठंड और पाले में उंगलियों, पैरों या नाक की त्वचा नीली पड़ जाए, तो यह फ्रॉस्टबाइट का लक्षण हो सकता है। त्वचा और टिश्यू को हार्म पहुंचाता है, जो गंभीर समस्या बनता है। 

Image credits: GEMINI AI
Hindi

थकान, चक्कर महसूस होना

ठंड में ब्लड सर्कुलेशन की समस्या या लो ब्लड प्रेशर बना रहता है। इससे शरीर में थकान, चक्कर जैसे लक्षण दिखते हैं। ध्यान न देने पर गंभीर समस्या भी हो सकती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

शरीर का सुन्न पड़ना

अचानक से शरीर में किसी भी चीज का महसूस न होना या शरीर सुन्न पड़ जाना ज्यादा ठंड में दिख सकता है। यह हाइपोथर्मिया से जुड़ा हो सकता है। 

Image credits: iSTOCK
Hindi

सांल लेने में समस्या होना

ज्यादा ठंड में सांस फूलना, घरघराहट, सीने में जकड़न, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस या हार्ट प्रॉब्लम तुरंत दिखने लगती है। छाती में दर्द या सांस आने में समस्या को हल्के में न लें। 

Image credits: Getty
Hindi

बार -बार खांसी आना

सर्द मौसम में वायरल इंफेक्शन के कारण खांसी लंबे समय आ सकती है। गले में तेज दर्द, बुखार या खांसी हो, तो यह फ्लू या इंफेक्शन का लक्षण हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

वॉमिट या पेट दर्द

वॉमिट या पेट दर्द भी सर्दी से जुड़ा है। सभी लक्षणों को सर्दियों में भूलकर भी इग्नोर न करें। आपको इसे आम समस्या नहीं समझना चाहिए और तुरंत डॉक्टर को दिखाकर ट्रीटमेंट कराना चाहिए। 

Image credits: Getty

गर्म तासीर तिल सफेद है या काला? जानें विंटर में कौन बेस्ट?

बेबी के गुलाब सी सॉफ्ट स्किन के लिए ट्राई करें 6 लोशन, जानें कीमत

बेबी के डार्क स्किन को इन 5 तरीकों से करें फेयर, काम आएंगे ये ट्रिक

Walking vs Yoga: 40+ की उम्र में क्या बेहतर, जरा संभलकर चुनें