Hindi

बेबी के गुलाब सी सॉफ्ट स्किन के लिए ट्राई करें 7 लोशन, जानें कीमत

Hindi

बेबी लोशन क्यों है जरूर

सर्दी में बच्चों की स्किन ड्राई हो जाती है। इसलिए उनके प्रोटेक्शन के लिए बेबी लोशन की जरूरत पड़ती है। गुलाब सी सॉफ्ट स्किन के लिए चुनें ये 7 बेबी लोशन।

Image credits: chatgpt
Hindi

Sebamed Baby Lotion

Sebamed बेबी लोशन पीएच बैलेंस्ड (pH-balanced) होता है। यह सेंसिटिव स्किन के लिए परफेक्ट लोशन है। प्राइस की बात करें तो यह ₹600-₹900 में आ जाता है।

Image credits: chatgpt
Hindi

Aveeno Baby Daily Moisture Lotion

सबसे ज्यादा इन दिनों बेबी के लिए Aveeno बेबी लोशन बिक रहा है। हालांकि इसका प्राइस ₹800- ₹1,200 है, जो काफी हाई है।  ओटमील एक्स्ट्रैक्ट के साथ बना यह लोशन बेबी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest ai
Hindi

Mamaearth Moisturizing Baby Lotion

ममाअर्थ मॉइस्चराइजिंग बेबी लोशन काफी लाइट होता है। बेबी के लिए यह सुरक्षित क्रीम है। कीमत की बात करें तो यह ₹300-₹550 में उपलब्ध है।

Image credits: gemini ai
Hindi

Pigeon Baby Lotion

नट फ्री फार्मूला के साथ बने पीगन बेबी लोशन परफेक्ट क्रीम है। 200 से 400 रुपए में यह क्रीम अलग-अलग साइज में आता है।

Image credits: gemini ai
Hindi

Himalaya Gentle Baby Lotion

हिमालया जेंटल बेबी लोशन भी बेबी के लिए गुड च्वाइस है। एलोवेरा और विटामिन E से भरपूर यह क्रीम ड्रायनेस रोकता है। कीमत 120 से 280 रुपए है।

Image credits: chatgpt
Hindi

Mustela Hydra Bebe Body Lotion

फ्रेंच ब्रांड की यह बेबी लोशन इंटेंस स्किन पर काम करता है। हालांकि इसका प्राइस काफी ज्यादा है।₹1,200 – ₹1,800 में आप इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डॉक्टर की सलाह पर लें बेबी लोशन

अगर बच्चा बहुत छोटा है, तो डॉक्टर की सलाह पर ही बेबी बॉडी लोशन चुनें। एशियानेट हिंदी इन प्रोडक्ट के दावों को पुष्टि नहीं करता है।

Image credits: Getty

बेबी के डार्क स्किन को इन 5 तरीकों से करें फेयर, काम आएंगे ये ट्रिक

Walking vs Yoga: 40+ की उम्र में क्या बेहतर, जरा संभलकर चुनें

घड़े जैसा पेट 15 दिन में हो जाएगा फ्लैट, 5 एक्सरसाइज पिघलाएगी चर्बी

मोगरा गजरा यूज के बाद ना फेंके, हेयर के लिए बनाएं जैसमिन ऑयल