मोगरा गजरा यूज के बाद ना फेंके, हेयर के लिए बनाएं जैसमिन ऑयल
Health Jan 04 2026
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Gemini AI
Hindi
हेयर ग्रोथ के लिए मोगरा
शादी-पूजा पर लगाया गया मोगरा गजरा अक्सर कुछ घंटों बाद उतारकर फेंक दिया जाता है। जबकि यही मोगरा किसी नेचुरल टॉनिक से कम नहीं है। ये हेयर ग्रोथ बढ़ाता है और बालों को शाइनी बनाता है।
Image credits: Instagram@defleuristes
Hindi
जैस्मिन होममेड ऑयल
अगर आप मोगरा गजरा यूज के बाद उसे फेंक देती हैं, तो अब रुक जाएं, क्योंकि इससे आप घर पर आसानी से जैसमिन ऑयल बना सकती हैं। यहां जानें कैसे बनाएं जैस्मिन होममेड ऑयल।
Image credits: instagram
Hindi
मोगरा में रहे बिल्कुल नमी
सबसे पहले गजरे से सभी मोगरा फूल अलग कर लें और साफ पानी से हल्का धो लें। अब इन्हें किसी कपड़े पर फैलाकर पूरी तरह सुखा लें, ताकि नमी बिल्कुल न रहे। नमी रहने से ऑयल खराब हो सकता है।
Image credits: social media
Hindi
7–10 दिन तक धूप में रखें
एक कांच की बोतल या जार में सूखे मोगरा डालें और ऊपर से कोकोनट ऑयल या तिल का तेल डाल दें, इतना कि फूल पूरी तरह डूब जाएं। अब इस जार को 7–10 दिन तक धूप में रखें।
Image credits: Freepik
Hindi
होममेड जैसमिन ऑयल तैयार
हर दूसरे दिन जार को हल्का हिला दें। इसके बाद तेल को छान लें, आपका होममेड जैसमिन ऑयल तैयार है। हेयर फॉल से परेशान महिलाओं के साथ ड्राई और डल बालों वालों के लिए ये बेस्ट ऑयल है।
Image credits: Freepik
Hindi
जल्दी इस्तेमाल के लिए मेथड
अगर जल्दी ऑयल चाहिए, तो सूखे मोगरा फूलों को तेल में डालकर धीमी आंच पर 10–15 मिनट गर्म करें। जब तेल में खुशबू अच्छी तरह आ जाए, तो ठंडा करके छान लें। यह तरीका भी उतना ही असरदार है।
Image credits: social media
Hindi
पैसे बचाएगा जैसमिन ऑयल
मोगरा गजरा सिर्फ सजने के लिए नहीं, बल्कि हेयर केयर का खजाना है। अगली बार गजरा उतारें, तो उसे फेंकने की बजाय जैसमिन ऑयल बनाएं। यह न सिर्फ पैसे बचाएगा, बल्कि बालों को हेल्दी बनाएगा।