Hindi

8 ऐसे फूड्स जिन्हें खाने से नहीं बढ़ता वजन, चाहे जितना भी खा लें

Hindi

संडे हो या मंडे रोज खाओं अंडे

अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है। इसे खाने के बाद पेट लंबे वक्त तक भरा रहता है। प्रोटीन मेटाबॉलिज्म को तेज करता है। जिससे कैलोरी फास्ट बर्न होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

वाइल्ड कैच सैल्मन

वाइल्ड-कैच सैल्मन वजन कंट्रोल के लिए बेहतरीन मानी जाती है। यह प्रोटीन से भरपूर होती है और पेट को जल्दी भर देती है।

Image credits: pexels
Hindi

सालसा

सालसा दुनिया के सबसे कम कैलोरी वाले डिप्स में से एक है। इसमें मौजूद जलापेनो मिर्च में कैप्साइसिन होता है, जो फैट बर्न करने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

खीरा

खीरे में 95% से ज्यादा पानी होता है और कैलोरी बेहद कम होती है। यह शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ पेट भी भर देता है, जिससे ओवरईटिंग से बचाव होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

पॉपकॉर्न (बिना मक्खन)

अगर पॉपकॉर्न बिना मक्खन और ज्यादा नमक के खाया जाए, तो यह एक लो-कैलोरी स्नैक है। इसमें फाइबर ज्यादा होता है, जो भूख को कंट्रोल करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सेब

सेब में फाइबर और पानी दोनों भरपूर मात्रा में होते हैं। यह धीरे-धीरे पचता है, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती और वजन कंट्रोल में रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

गाजर

गाजर कम कैलोरी और ज्यादा फाइबर वाली होती है। इसे कच्चा या उबालकर खाने से पेट भरा रहता है और मीठा खाने की क्रेविंग भी कम होती है।

Image credits: Getty
Hindi

ग्रीक योगर्ट

लो-फैट ग्रीक योगर्ट प्रोटीन से भरपूर होता है और पेट को लंबे समय तक भरा रखता है। यह मेटाबॉलिज्म को भी सपोर्ट करता है, जिससे वजन बढ़ने का खतरा कम रहता है।

Image credits: pexels

Winter Immunity Foods: ये 10 सुपरफूड्स सर्दियों में रखेंगे 100% फिट

स्किन को दें चांदी-सी चमक, ये 7 होममेड फेस पैक अपनाएं

पार्टी के बाद भी रहना है फ्रेश? जानिए हैंगओवर हटाने के ये 6 ट्रिक्स

गले की खराश का नेचुरल इलाज, शहद में 7 चीजों को मिलाकर पाएं तुरंत आराम