Hindi

खांसी और गले की खराश से तुरंत राहत देगा शहद वाले 7 नेचुरल टिप्स

Hindi

शहद + अदरक

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। 1 चम्मच कद्दूकस किए हुए अदरक को शहद में मिलाकर दिन में 2-3 बार खाने से खांसी और गले की खराश में आराम मिलता है।

Image credits: gemini ai
Hindi

शहद + हल्दी

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। आधा चम्मच हल्दी को शहद में मिलाकर खाने से इन्फेक्शन कम होता है और गले की खराश में आराम मिलता है।

Image credits: gemini ai
Hindi

शहद + नींबू

नींबू में विटामिन C भरपूर मात्रा में होता है। सुबह खाली पेट 1 चम्मच नींबू का रस शहद में मिलाकर पीने से इम्यूनिटी मजबूत होती है और खांसी में आराम मिलता है।

Image credits: gemini ai
Hindi

शहद + दालचीनी

दालचीनी गले की जलन और सूजन को कम करती है। आधा चम्मच दालचीनी पाउडर को शहद में मिलाकर खाने से खांसी में आराम मिलता है।

Image credits: gemini ai
Hindi

शहद + तुलसी

तुलसी में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। 3-4 तुलसी के पत्तों को पीसकर शहद में मिलाकर खाने से गले के दर्द और खांसी में आराम मिलता है।

Image credits: gemini ai
Hindi

शहद + काली मिर्च

काली मिर्च बलगम को ढीला करने में मदद करती है। 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर को शहद में मिलाकर खाने से गले की खराश और खांसी में तुरंत आराम मिलता है।

Image credits: gemini ai
Hindi

शहद + गर्म पानी

1 चम्मच शहद को गर्म पानी में मिलाकर पीने से गले से बलगम साफ होता है और गले की खराश में आराम मिलता है।

Image credits: gemini ai

किन लोगों को नहीं खाना चाहिए परिसीमन फ्रूट? जानें नुकसान

हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 चीजें, एक महीने में दिखेगा असर

Winter Fruits for Kids: सर्दियों में बच्चों को कौन से फल खिलाएं और कब?

जरूरत से ज्यादा लगती है ठंड? 5 बीमारियों का हो सकता है खतरा