Winter Fruits for Kids: सर्दियों में बच्चों को कौन से फल खिलाएं और कब
Health Dec 25 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:meta ai
Hindi
सर्दियों में बच्चों को कौन से फल खिलाएं
सर्दियों में बच्चों की इम्यूनिटी को मजबूत रखना बहुत जरूरी है। इस मौसम में सही समय पर सही फल देने से बच्चों को सर्दी-खांसी से बचाने में मदद मिलती है और ग्रोथ भी बेहतर होती है।
Image credits: meta ai
Hindi
जानिए किस समय कौन से फल खिलाएं?
आइए जानते हैं कि सर्दियों में आपको अपने बच्चों को कौन से 6 फल खिलाने चाहिए और उन्हें कब देना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है।
Image credits: meta ai
Hindi
सेब
सेब में फाइबर और आयरन भरपूर मात्रा में होता है। ये बच्चों के डाइजेस्टिव सिस्टम को मज़बूत बनाते हैं।
कब दें- सुबह नाश्ते के बाद या स्कूल जाने से पहले।
Image credits: meta ai
Hindi
संतरा
संतरे विटामिन C का अच्छा सोर्स हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाता है। कब दें- दोपहर में, खाना खाने के 1-2 घंटे बाद। रात में देने से बचें।
Image credits: meta ai
Hindi
अनार
अनार खून की कमी को पूरा करने और कमज़ोरी दूर करने में मदद करता है।
कब दें- दोपहर या शाम को, हल्के स्नैक के तौर पर।
Image credits: meta ai
Hindi
केला
केले एनर्जी देते हैं और बच्चों को लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराते हैं। कब दें- सुबह या दोपहर में। सर्दियों में रात में न दें।
Image credits: meta ai
Hindi
अमरूद
अमरूद में विटामिन C और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। कब दें- दोपहर में या शाम के स्नैक के तौर पर, चुटकी भर नमक के साथ।