Hindi

सर्दियों में Hair Fall Control करने के 7 आसान तरीके

Hindi

हफ्ते में दो बार स्कैल्प एक्सफोलिएट करें

डैंड्रफ और फ्लेकी स्कैल्प हेयर फॉल का कारण बनती है। सौम्य स्क्रब या टी ट्री बेस्ड प्रोडक्ट से स्कैल्प को साफ रखें।

Image credits: gemini
Hindi

आहार में प्रोटीन और ओमेगा-3 बढ़ाएं

सर्दियों में कमजोरी के कारण भी हेयर फॉल होता है। अंडे, दाल, बदाम, फ्लैक्स सीड, पालक जैसी चीजें डाइट में शामिल करें।

Image credits: gemini
Hindi

हेयर ड्रायर का कम उपयोग करें

हीट हेयर स्ट्रैंड को डैमेज कर देती है। बालों को नैचुरली सुखने दें या कूल मोड में ड्रायर यूज करें।

Image credits: gemini
Hindi

वीकली हेयर मास्क लगाएं

एलोवेरा, दही, मेथी या नारियल दूध वाला नेचुरल हेयर मास्क बालों को पोषण देता है और टूटने से रोकता है।

Image credits: gemini
Hindi

सल्फेट-फ्री शैम्पू यूज करें

हार्श शैम्पू विंटर में बालों को और कमजोर करते हैं। सॉफ्ट, माइल्ड और सल्फेट-फ्री शैम्पू यूज करें।

Image credits: gemini
Hindi

बहुत गर्म पानी से बाल न धोएं

हॉट वॉटर स्कैल्प का नेचुरल ऑयल खींच लेता है। हल्के गुनगुने पानी का उपयोग करें ताकि ड्राइनेस कम हो और बाल टूटते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

हल्के गर्म तेल से स्कैल्प मसाज करें

सर्दियों में स्कैल्प ड्राई हो जाती है, जिससे हेयर फॉल बढ़ता है। सप्ताह में 2-3 बार हल्के गर्म नारियल, बादाम या ऑलिव ऑयल से मसाज करें।

Image credits: gemini

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज

Beetroot देगा इंस्टेंट ग्लो, होने वाली दुल्हन के लिए 5 ब्यूटी हैक्स

फुट केयर की घर में बनाएं 3 क्रैक क्रीम, फटी एड़ियां बनेंगी सॉफ्ट

4 हेयर मास्क जड़ से हटा देंगे डैंड्रफ, जानें कौनसा शैम्पू लगाएं?