Hindi

Beetroot देगा इंस्टेंट ग्लो, होने वाली दुल्हन के लिए 5 ब्यूटी हैक्स

Hindi

बीटरूट से बनाएं फेस मास्क

3 चम्मच बीटरूट जूस में एक चम्मच दही, आधा चम्मच शहद मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

Image credits: freepik
Hindi

कैसे करता है फेस मास्क काम

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड, शहद की मॉइस्चराइजिंग प्रॉपर्टीज और बीटरूट के एंटीऑक्सीडेंट स्किन टोन को ब्राइट बनाने में मदद करते हैं। हफ्ते में एक बार यह मास्क लगाएं।

Image credits: Social Media
Hindi

जेंटल फेस स्क्रब

1 tbsp बीटरूट जूस में 1 tbsp फाइन शुगर और 1 tbsp ऑलिव ऑयल मिलाएं। फिर इससे गीले चेहरे पर 30–60 सेकेंड हल्के हाथों से मसाज करें। यह स्किन से डेड सेल्स हटाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बीटरूट आइस क्यूब्स

बीटरूट को थोड़ा पानी मिलाकर ब्लेंड करें, छानकर आइस ट्रे में जमा दें। एक क्यूब को पतले कपड़े में लपेटकर चेहरे पर लगाएं। यह पफीनेस कम करता है और फ्रेश लुक देते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

लिप एंड चीक टिंट

¼ tsp बीटरूट जूस में 1 tsp नारियल तेल या शिया बटर मिलाएं। हल्का-सा लगाएं और नेचुरल पिंकी ग्लो पाएं।

Image credits: unsplash
Hindi

ग्लोइंग स्किन के लिए बीटरूट जूस पिएं

हफ्ते में 3-4 बार बीटरूट जूस पिएं। चाहें तो इसमें थोड़ा नींबू, आधा सेब या एक छोटी गाजर मिलाकर ब्लेंड कर सकते हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और स्किन ग्लो करता है।

Image credits: social media

फुट केयर की घर में बनाएं 3 क्रैक क्रीम, फटी एड़ियां बनेंगी सॉफ्ट

4 हेयर मास्क जड़ से हटा देंगे डैंड्रफ, जानें कौनसा शैम्पू लगाएं?

पीरियड्स में कमजोरी दूर करने के लिए क्या खाएं? दर्द से मिलेगी राहत

World Diabetes Day: बिना साइड इफेक्ट के इन 8 हरी पत्तियों से घटेगा शुगर लेवल