Hindi

फुट केयर की घर में बनाएं 3 क्रैक क्रीम, फटी एड़ियां बनेंगी सॉफ्ट

Hindi

घर पर बनी क्रैक क्रीम

फुट केयर के लिए घर पर बनी क्रैक क्रीम एकदम नेचुरल, असरदार और बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है। यह एड़ियों की गहराई तक जाकर स्किन को हील करती है और कुछ ही दिनों में नर्मी लौट आती है।

Image credits: Social media
Hindi

बनाएं देसी वैसलीन क्रैक क्रीम

यह सबसे आसान और असरदार होममेड क्रीम है, जो एड़ियों को तुरंत सॉफ्ट बनाती है। 2 चम्मच वैसलीन, 1 चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच देसी घी मिलाएं। 

Image credits: Social media
Hindi

रात को एड़ियों में लगाएं

सभी चीजों को हल्का गर्म करके अच्छी तरह मिक्स कर डिब्बे में भरकर रखें। रात को एड़ियों को धोकर सुखाएं और क्रीम लगाकर मोजे पहन लें। सुबह तक एड़ियां मुलायम और क्रैक हल्के दिखने लगेंगे।

Image credits: Social media
Hindi

एलोवेरा और घी क्रैक क्रीम

जिनकी एड़ियां बहुत ज्यादा फटती हैं, उनके लिए यह क्रीम वरदान है। इसके लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच देसी घी और 3–4 बूंदें विटामिन E ऑयल लें।

Image credits: Getty
Hindi

10 दिन तक लगातार इस्तेमाल

सभी को मिलाकर क्रीम जैसी स्थिरता तैयार करें। रात को अच्छी तरह लगाएं और 10 दिन तक लगातार इस्तेमाल करें। परिणाम: एड़ियों का दर्द और खुरदरापन कम होता है।

Image credits: Social media
Hindi

वैक्स और नारियल तेल हीलिंग क्रीम

यह क्रीम उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनकी एड़ियों में लंबे समय से गहरा क्रैक है। 1 चम्मच बीजवैक्स, 2 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल को मिक्स करें।

Image credits: Getty
Hindi

हफ्ते में 3 बार लगाएं

वैक्स को पिघलाएं और उसके बाद तेलों को मिलाकर क्रीम तैयार कर लें। हफ्ते में 3 बार रात को लगाएं। परिणाम: गहराई तक मॉइश्चराइज करके क्रैक को जल्दी भरता है।

Image credits: Social Media

4 हेयर मास्क जड़ से हटा देंगे डैंड्रफ, जानें कौनसा शैम्पू लगाएं?

पीरियड्स में कमजोरी दूर करने के लिए क्या खाएं? दर्द से मिलेगी राहत

World Diabetes Day: बिना साइड इफेक्ट के इन 8 हरी पत्तियों से घटेगा शुगर लेवल

सर्दियों में बोरोप्लस के 7 जादुई यूज, स्किन से लेकर एड़ियों को देगा सॉफ्टनेस