Hindi

पीरियड्स में कमजोरी दूर करने के लिए क्या खाएं? दर्द से मिलेगी राहत

Hindi

आंवला शरीर को मजबूत बनाता है

आंवला विटामिन C से भरपूर होता है और हॉर्मोन को बैलेंस करने में मदद करता है। आप इसे किसी भी रूप में खा सकते हैं, कच्चा, जूस, पाउडर या जैम।

Image credits: meta ai
Hindi

खजूर तुरंत एनर्जी देते हैं

अगर दिनभर में आपका काम लंबा है, तो खजूर बहुत काम आते हैं। हर सुबह 2 से 3 खजूर खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है और आयरन की कमी को भी दूर करने में मदद मिलती है।

Image credits: meta ai
Hindi

तिल दर्द कम करते हैं

तिल में कैल्शियम और मैग्नीशियम भरपूर होता है, जो हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। पीरियड्स से लगभग 15 दिन पहले, रोज़ाना 1 चम्मच भुने हुए तिल खाने से दर्द में राहत मिलेगी।

Image credits: meta ai
Hindi

नारियल ठंडक और पोषण देता है

नारियल शरीर को ठंडक देता है और कमजोरी दूर करता है। आप रोज़ाना कच्चा नारियल, नारियल पानी या नारियल का एक छोटा टुकड़ा खा सकते हैं। यह थायरॉइड के लिए भी अच्छा माना जाता है।

Image credits: meta ai
Hindi

काली किशमिश ब्लड क्वालिटी को बेहतर बनाती है

सुबह खाली पेट 10 से 12 भीगी हुई काली किशमिश खाना बहुत फायदेमंद होता है। इससे ब्लड क्वालिटी बेहतर होती है, आयरन बढ़ता है और शरीर में ताजगी आती है।

Image credits: meta ai
Hindi

कौन सा फल पीरियड के दर्द को कम करता है?

अदरक, केला, हरी सब्जियां, दही, डार्क चॉकलेट और नट्स जैसी चीजें खाने से शरीर को पोषण मिलता है और पीरियड के दर्द और परेशानी से भी काफी हद तक राहत मिलती है।

Image credits: meta ai

World Diabetes Day: बिना साइड इफेक्ट के इन 8 हरी पत्तियों से घटेगा शुगर लेवल

सर्दियों में बोरोप्लस के 7 जादुई यूज, स्किन से लेकर एड़ियों को देगा सॉफ्टनेस

7 विंटर हेल्थ टिप्स, जो बीमारियों रखेंगी दूर और इम्यूनिटी करेंगी मजबूत

1 आदत से आर्थराइटिस का खतरा, हर कोई कर रहा ये गलती