7 विंटर हेल्थ टिप्स, जो बीमारियों रखेंगी दूर और इम्यूनिटी करेंगी मजबूत
Health Nov 09 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:unsplush
Hindi
7 असरदार विंटर हेल्थ टिप्स
सर्दियां शुरू होते ही ठंडी हवा के साथ वायरल इंफेक्शन, सर्दी-खांसी, फ्लू, गले में खराश और थकान जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं। ऐसे में ये 7 आसान और असरदार विंटर हेल्थ टिप्स अपनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गर्म पानी और हर्बल ड्रिंक्स
सर्दियों में प्यास कम लगती है, लेकिन शरीर को उतनी ही हाइड्रेशन की जरूरत होती है। इसलिए गुनगुने पानी या हर्बल ड्रिंक्स पिएं। हल्दी वाला दूध और दालचीनी और शहद वाला गर्म पानी चुनें।
Image credits: iSTOCK
Hindi
विटामिन-C से भरपूर फल खाएं
विटामिन-C सर्दियों में नैचुरल इम्यून बूस्टर की तरह काम करता है। यह शरीर को वायरस और इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है। संतरा, अमरूद, कीवी, आंवला से इम्यूनिटी तेजी से बढ़ती है।
Image credits: gemini
Hindi
Vitamin D है सबसे बड़ा शील्ड
सर्दियों में धूप कम मिलती है, जिससे विटामिन-D की कमी हो सकती है। रोज सुबह 15–20 मिनट धूप में बैठें। इससे बोन हेल्थ बेहतर होती है और मूड अच्छा रहता है।
Image credits: pexels
Hindi
देसी घी और नट्स खाएं
सर्दियों में शरीर को गुड फैट्स की जरूरत होती है क्योंकि वही शरीर को गर्म रखती हैं। डाइट में देसी घी, बादाम, अखरोट, पिस्ता और अलसी के बीज शामिल करें। ये बॉडी को एनर्जी देते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सर्दियों में भी वर्कआउट न छोड़ें
ठंड लगती है, इसलिए एक्सरसाइज छोड़ी नहीं जाती। लेकिन यही गलती सबसे ज्यादा नुकसान करती है। रोजाना कम से कम 20–30 मिनट वॉक या योग करें। इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है।
Image credits: pexels
Hindi
नींद पूरी लें
कम नींद ही कमजोर इम्यून सिस्टम का कारण है। रोज 7–8 घंटे की नींद सर्दियों में जरूरी है क्योंकि शरीर उसी दौरान रिकवर और हील करता है।
Image credits: pexels
Hindi
साफ-सफाई पर ध्यान दें
सर्दियों में वायरस ज्यादा एक्टिव रहते हैं। बाहर से आने पर हाथ धोएं और मास्क पहनें। पानी की बोतल व तौलिया शेयर न करें।