Hindi

कैंसर की जंग में हार गए महाभारत के कर्ण, जानें कैसे पता चलती है बीमारी

Hindi

कैंसर से पंकज धीर की मौत

महाभारत के कर्ण यानी पंकज धीर का कैंसर के कारण निधन हो गया। लंबे समय से पंकज कैंसर से लड़ रहे थे। जानिए कैसे कैंसर को डायग्नोज किया जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

सीटी स्कैन

सीटी स्कैन के माध्यम से शरीर की क्रॉस सेक्शन इमेज दिखाई पड़ती है। एक्स-रे और कंप्यूटर की मदद से कैंसर की जांच की जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

जेनेटिक टेस्ट बताता है कैंसर की संभावना

जेनेटिक टेस्ट के माध्यम से कैंसर संबंधि म्यूटेशन का पता चलता है। जेनेटिक टेस्ट भविष्य में होने वाले कैंसर की संभावना के बारे में जानकारी देता है।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कैंसर डिटेक्शन टेस्ट

लैब में बॉडी फ्लूड मार्कर का टेस्ट किया जाता है।कैंसर कोशिकाओं द्वारा छोड़े जाने वाले बायोमार्करों से कैंसर की पहचान होती है।

Image credits: instagram
Hindi

बायोस्कोप

बायोस्कोप की मदद से भी कैंसर की जानकारी मिलती है। टिशू को हटाकर माइक्रोस्कोप की मदद से जांच की जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

लैब टेस्ट

कैंसर टेस्ट के लिए लैब टेस्ट जैसे कि ब्लड टेस्ट किया जाता है। इसके माध्यम से कैंसर मार्कर का पता चलता है।

Image credits: social media
Hindi

एक्स-रे से कैंसर की जांच

एक्स-रे एक इमेजिंग टेस्ट है, जिससे ट्यूमर, हड्डी की असामान्यताएं और कैंसर के अन्य लक्षणों का पता चलता है।  

Image credits: instagram

प्रेमानंद महाराज की किडनी बीमारी: इन शुरुआती लक्षण को ना करें इग्नोर

Collagen Boost Drinks: 6 ड्रिंक्स जो बढ़ाएं कोलेजन और स्किन को रखें जवां

गुड़हल के फूल से बनाएं हेयरमास्क, बालों का टूटना होगा कम

जानिए बच्चे को गुदगुदी करना कितना खतरनाक हो सकता है?