प्रेमानंद महाराज की किडनी बीमारी: इन शुरुआती लक्षण को ना करें इग्नोर
Health Oct 15 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
प्रेमानंद जी महाराज को कौन सी बीमारी है?
प्रेमानंद जी को पोलिसिस्टिक किडनी डिजीज नामक जीन बेस्ड गुर्दे की बीमारी है, जिसमें किडनी में सिस्ट (तरल से भरी गांठें) बन जाती है।
Image credits: Facebook
Hindi
पोलीसिस्टिक किडनी डिजीज जेनेटिक बीमारी
पोलीसिस्टिक किडनी डिजीज एक जेनेटिक बीमारी है। इसमें किडनी में सिस्ट पनपने लगते हैं। इसकी वजह से किडनी का साइज बढ़ जाता है और वो काम करना बंद कर देती हैं।
Image credits: facebook
Hindi
पोलिसिस्टिक किडनी डिजीज के लक्षण
प्रेमानंद जी महाराज के चेहरे पर सूजन दिखाई दे रहा है। यह एक लक्षण हैं, इस बीमारी का। क्योंकि खून साफ ना होने और शरीर में पानी भरने की वजह से पूरे शरीर में सूजन आ जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
कमर या पेट के साइड में दर्द
पोलिसिस्टिक किडनी डिजीज के शुरुआती लक्षण में कमर या पेट के साइड में दर्द भी होता है। सिस्ट के कारण आंतरिक दबाव और खिंचाव महसूस हो सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
पेशाब में खून आना (हिमैट्यूरिया)
कुछ मामलों में पेशाब में रक्त के अंश दिखाई दे सकते हैं।
Image credits: FREEPIK
Hindi
पेट हैवी होना
इस बीमारी का एक लक्षण पेट का हैवी होना, जैसे पेट फूलना हो सकता है। असहजता महसूस हो सकती है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
मूत्रमार्ग संक्रमण या पथरी
पोलिसिस्टिक किडनी डिजीज (PKD) वाले मरीजों में पथरी या यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) का खतरा बढ़ सकता है।
Image credits: unsplash
Hindi
सिरदर्द
हाई ब्लड प्रेशर या विषाक्तता के कारण सिरदर्द एक सामान्य संकेत हो सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
थकना
गुर्दे फंक्शन कम होने पर शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा हो सकते हैं, जिससे थकान महसूस हो सकती है।