Hindi

प्रेमानंद महाराज की किडनी बीमारी: इन शुरुआती लक्षण को ना करें इग्नोर

Hindi

प्रेमानंद जी महाराज को कौन सी बीमारी है?

प्रेमानंद जी को पोलिसिस्टिक किडनी डिजीज नामक जीन बेस्ड गुर्दे की बीमारी है, जिसमें किडनी में सिस्ट (तरल से भरी गांठें) बन जाती है।

Image credits: Facebook
Hindi

पोलीसिस्टिक किडनी डिजीज जेनेटिक बीमारी

पोलीसिस्टिक किडनी डिजीज एक जेनेटिक बीमारी है। इसमें किडनी में सिस्ट पनपने लगते हैं। इसकी वजह से किडनी का साइज बढ़ जाता है और वो काम करना बंद कर देती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

पोलिसिस्टिक किडनी डिजीज के लक्षण

प्रेमानंद जी महाराज के चेहरे पर सूजन दिखाई दे रहा है। यह एक लक्षण हैं, इस बीमारी का। क्योंकि खून साफ ना होने और शरीर में पानी भरने की वजह से पूरे शरीर में सूजन आ जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

कमर या पेट के साइड में दर्द

पोलिसिस्टिक किडनी डिजीज के शुरुआती लक्षण में कमर या पेट के साइड में दर्द भी होता है। सिस्ट के कारण आंतरिक दबाव और खिंचाव महसूस हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

पेशाब में खून आना (हिमैट्यूरिया)

कुछ मामलों में पेशाब में रक्त के अंश दिखाई दे सकते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पेट हैवी होना

इस बीमारी का एक लक्षण पेट का हैवी होना, जैसे पेट फूलना हो सकता है। असहजता महसूस हो सकती है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

मूत्रमार्ग संक्रमण या पथरी

पोलिसिस्टिक किडनी डिजीज (PKD) वाले मरीजों में पथरी या यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) का खतरा बढ़ सकता है।

Image credits: unsplash
Hindi

सिरदर्द

हाई ब्लड प्रेशर या विषाक्तता के कारण सिरदर्द एक सामान्य संकेत हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

थकना

गुर्दे फंक्शन कम होने पर शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा हो सकते हैं, जिससे थकान महसूस हो सकती है।

Image credits: Getty

Collagen Boost Drinks: 6 ड्रिंक्स जो बढ़ाएं कोलेजन और स्किन को रखें जवां

गुड़हल के फूल से बनाएं हेयरमास्क, बालों का टूटना होगा कम

जानिए बच्चे को गुदगुदी करना कितना खतरनाक हो सकता है?

नवरात्रि में एनर्जी के साथ महसूस करेंगी फुल रिलेक्स, जरूर करें ये 6 योगा