नवरात्रि में एनर्जी के साथ महसूस करेंगी रिलेक्स, जरूर करें ये 6 योगा
Health Sep 14 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:AI Meta
Hindi
नवरात्रि के दौरान करें सिंपल योगा
नवरात्रि के दौरान व्रत के कारण शरीर कम एनर्जी महसूस करता है। शरीर को एनेर्जेटिक फील कराने के लिए आज कुछ योग कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
अनुलोम विलोम से करें शुरुआत
आप योग की शुरुआत अनुलोम विलोम से कर सकते हैं। ये एक योग प्राणायाम है जिसमें एक बार दाएं और दूसरी बार बाएं नसिका छिद्र से सांस ली और छोड़ी जाती है। इससे आपको मेंटल पीस मिलेगा।
Image credits: Freepik
Hindi
त्रिकोणासन
अगर आपको शरीर में सुस्ती महसूस हो रही है तो त्रिकोणासन करें। हैम्स्ट्रिंग, काल्फ और कंधों को स्ट्रेच करने में मदद मिलेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सुप्त मत्स्येन्द्रासन
पीठ के बल लेटकर कुछ समय के लिए रीढ़ की हड्डी को मोड़ना सुप्त मत्स्येन्द्रासन कहलाता है। इस आसन से पाचन क्रिया तेज होती है और ज्यादा एनर्जी महसूस होती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
नाद योग का करें अभ्यास
आप नवरात्रि में खुद को एनर्जेटिक महसूस कराने के लिए नाद योग कर सकती हैं। ऐसे योग में मंत्रोच्चारण और ध्वनि सुनकर योग किया जाता है। इससे शरीर काफी रिलेक्स महसूस करता है।
Image credits: Freepik
Hindi
वज्रासन से पैरों को मिलेगा रिलेक्स
दोनों पैरों को मोड़ कर हिप को दोनों एड़ी में बीच रख लें। हथेलियों को जोड़ सिर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी सीधी रख कुछ देर ऐसे ही बैठें।