Hindi

स्लीप क्वालिटी बढ़ाने के 7 साइंटिफिक हैक्स, काम करेंगे फटाफट

Hindi

अच्छी नींद के लिए 7 टिप्स

नींद का हेल्दी होना सिर्फ शरीर के लिए नहीं बल्कि मानसिक शांति के लिए भी जरूरी है। ये 7 असरदार टिप्स और कुछ देसी नुस्खे आपको नींद की समस्या से निजात दिलाकर एनर्जी से भर देंगे।

Image credits: Social media
Hindi

सोने से पहले डिजिटल डिटॉक्स

मोबाइल और लैपटॉप से निकलने वाली ब्लू लाइट दिमाग को एक्टिव रखती है और नींद की नेचुरल रिद्म बिगाड़ती है। सोने से 1 घंटा पहले स्क्रीन बंद करें। ब्लू लाइट ग्लासेस भी यूज कर सकते हैं।

Image credits: Gemini
Hindi

वॉर्म मिल्क या हर्बल टी लें

 कैमोमाइल टी या लैवेंडर टी भी नर्वस सिस्टम को शांत करती है और नींद लाने में मदद करती है। रिसर्च बताती है कि गर्म दूध, मेलाटोनिन बनाने में मदद करता है, जो नींद लाने में मदद करता है।

Image credits: Getty
Hindi

लेट-नाइट स्नैकिंग अवॉइड करें

कॉफी, चाय, कोल्ड ड्रिंक और डार्क चॉकलेट जैसे कैफीन वाले फूड्स शाम के बाद न लें। सोने से 2–3 घंटे पहले तक भारी भोजन और स्नैक्स से बचें, वरना पाचन दिक्कत करेगा और नींद खराब होगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

डार्क और कूल रूम सेट करें

सोने का कमरा जितना डार्क और ठंडा होगा, नींद उतनी ही गहरी होगी। खिड़कियों पर ब्लैकआउट पर्दे लगाएं। तापमान 22–24°C के बीच रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

बेड सिर्फ रिलैक्सेशन के लिए रखें

बिस्तर पर बैठकर काम करना या फोन चलाना दिमाग को सिग्नल देता है कि यह जगह एक्टिविटी के लिए है, नींद के लिए नहीं। बेड, नींद और रिलैक्सेशन, यही नियम अपनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्राणायाम और डीप ब्रीदिंग

योग और आयुर्वेद के अनुसार सोने से पहले अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम या 4-7-8 ब्रीदिंग तकनीक करने से दिमाग शांत होता है और नींद गहरी आती है।

Image credits: freepik.com
Hindi

सोने का फिक्स टाइम बनाएं

बॉडी की अपनी एक बायोलॉजिकल क्लॉक होती है। हर रोज़ एक ही टाइम पर सोना और उठना नींद की क्वालिटी सुधारता है। हफ्ते के वीकेंड पर भी टाइम में ज्यादा बदलाव न करें।

Image credits: Freepik

एक फ्लावर हर्ब ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल, नींद लाए गहरी

आंत और लीवर के लिए बेस्ट हैं ये 7 स्नेक्स, डॉ. भी करते हैं अप्रूव

DIY Hair Gel: घर पर पाएं हेयर स्पा जैसा रिजल्ट, बनाएं अलसी से हेयर जेल

Vidya Malavade की तरह पाना है फिगर, तो जानें उनका डाइट प्लान