Hindi

Vidya Malavade की तरह पाना है फिगर, तो जानें उनका डाइट प्लान

Hindi

विद्या मालवाडे क्या खाती हैं दिनभर?

चक दे इंडिया स्टार विद्या एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि वो दिनभर क्या खाती हैं और कैसे डाइट मैनेज करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

विद्या सुबह की शुरुआत स्पेशल लड्डू से करती हैं

विद्या का दिन सुबह 6 बजे शुरू होता है। सबसे पहले वो अश्वगंधा, शतावरी और मोरिंगा गोली को नारियल तेल में मिलाकर बने छोटे-छोटे लड्डू खाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

योगा से पहले खाती हैं सत्तू से बने लड्डू

योगा से पहले विद्या घरेलू घी से बने सत्तू और गुड़ के लड्डू खाती हैं, जो उन्हें एनर्जी देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पोस्ट-वर्कआउट ड्रिंक

वर्कआउट के बाद विद्या ऐशगॉर्ड जूस, नारियल पानी या फिर बीटरूट, गाजर, अदरक और नींबू का जूस पीती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सुबह का हेल्दी स्नैक

सुबह 9:30 बजे वो भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स, एक खजूर, अनार, एक और फल और प्रोटीन शेक लेती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लंच में होता है होम कुक्ड फूड

विद्या 1-2 बजे के बीच में लंच करती हैं। लंच में टोफू की सब्जी, स्प्राउट्स, घर का बना दही, मेथी मिलेट रोटी खाती हैं। वो तिल-गुड़ लड्डू खाती हैं, जो जोड़ों के लिए अच्छा होता है।

Image credits: instagram
Hindi

स्पेशल डाइट टिप

विद्या ने बताया कि उन्हें एक छोटा सा किडनी स्टोन है, इसलिए उन्होंने अपने डाइट में कुल्थ (Horse Gram) शामिल किया है, जो इसे घुलाने में मदद करता है।

Image credits: instagram
Hindi

6 बजे कर लेती हैं डिनर

डिनर में विद्या बेसन चीला खाती हैं, जिसमें सब्जियां और टोफू भरे होते हैं। साथ में पुदीना चटनी लेती हैं। अगर मीठा खाने का मन हो, तो इलायची केले जैसे छोटे फल खाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पोस्ट-डिनर ड्रिंक

डिनर के बाद वो डाइजेस्टिव टी लेती हैं, जिसमें अदरक, लेमनग्रास, सौंफ, पुदीना पत्तियां और थोड़ा-सा ग्रीन टी डाला जाता है। यह गैस और ब्लोटिंग में राहत देता है।

Image credits: instagram
Hindi

लाइफस्टाइल और स्लीप रूटीन

विद्या स्नैकिंग नहीं करतीं और हर दिन एक ही समय पर खाना खाती हैं। वो रात 10 बजे सो जाती हैं और सुबह 4:30 से 5:30 बजे के बीच उठ जाती हैं।

Image credits: instagram

महंगे से महंगा टूथपेस्ट होगा फेल! दांतों को साफ रखने के लिए चुनें 5 होम रेमिडीज

7 Tips to Calm Pitta: शरीर से पित्त दोष कैसे कम करें?

सावधान! इस एसिडिटी दवा से कैंसर का खतरा, दिए गए जांच के आदेश

बादाम को भिगोकर खाना क्यों नहीं होता है सही? समझें न्यूट्रीशनिस्ट से