सावधान! इस एसिडिटी दवा से कैंसर का खतरा, दिए गए जांच के आदेश
Health Jul 28 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pexels
Hindi
एसिडिटी की दवा
एसिडिटी, गैस और सीने में जलन जैसी समस्या होने पर अक्सर लोग मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर खाते हैं। अब एसिडिटी की दवा पर कैंसर का कारण बनने का खतरा मंडरा रहा है।
Image credits: Social media
Hindi
एसिडिटी दवा की जांच के आदेश
इंडिया ड्रग रेगुलेटर (DCGI) ने एसिडीटी की दवा रेनीटिडिन (Ranitidine) को एनडीएमए (NDMA) के अंतर्गत जांच के आदेश दिए हैं। एनडीएमए कैंसर का कारण बनने वाली एक इंप्योरिटी है।
Image credits: freepik@volody10
Hindi
होगी कैंसर केमिकल की जांच
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के आदेश हैं कि रेनीटिडिन दवा का निर्माण करने वाली कंपनी एनडीएमए नाम के संभावित कैंसरकारी केमिकल की जांच करें।
Image credits: Freepik
Hindi
एनडीएमए शरीर को कैसे पहुंचाता है नुकसान?
एनडीएमए एक ऐसा केमिकल है, जो कैंसर के खतरे को बढ़ाने का काम करता है। शरीर पर पहुंचने पर ये रसायन कोशिकाओं को तेजी से विभाजित करने का काम करता है।
Image credits: freepik
Hindi
दवाओं का खराब रखरखाव
अगर रैनिटिडीन दवा को लंबे समय तक ठीक से स्टोर नहीं किया जाए तो एनडीएमए पाए जाने का खतरा बढ़ जाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
दवा के हर बैच की होगी जांच
औषधि सलाहकार बोर्ड ने कंपनियों को सुझाव दिया है कि जरूरत पड़ने पर दवा की शेल्फ लाइफ को कम करना चाहिए और साथ ही हर बैच की एनडीएमए जांच करनी चाहिए।
Image credits: pexels
Hindi
दवा की स्टडी से पता चलेगी सच्चाई
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने इस बात की स्टडी करने की सलाह भी दी है कि रैनिटिडीन भारतीय मरीजों के कितनी सुरक्षित है?
Image credits: freepik
Hindi
बिना जांच के न लें दवा
अगर आपको किसी भी तरह की समस्या महसूस होती है तो डॉक्टर से जांच कराने के बाद ही दवाओं का सेवन करें। डॉक्टर आपको सही दवा का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे।