Hindi

हेल्दी नहीं हैं समोसा-जलेबी, खाने से पहले जरूर समझे ऑयल-शुगर का गणित

Hindi

अनहेल्दी होते हैं समोसा-जलेबी

जलेबी- समोसे का नाश्ता अगर संडे के दिन ना हो तो शायद भारतीय घरों का दिन अधूरा सा रह जाए। लेकिन ये शरीर के लिए बिल्कुल भी हेल्दी नहीं होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

तेजी से बढ़ रहा है लोगों में मोटापा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में मोटापे को लेकर चिंता जताई है। तेल और शुगर फूड मोटापा बढ़ा रहे हैं। 2050 तक भारत में 44.9 Cr लोगों के मोटापे से पीड़ित हो सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

समोसा जलेबी में होता है खूब फैट-शुगर

समोसे और जलेबी को तंबाकू जैसे गंभीर माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन फूड्स में बहुत फैट और शुगर मौजूद है। 

Image credits: freepik
Hindi

जलेबी और समोसा में कैलोरी

1 समोसा में 261 कैलोरी के लगभग और 2 पीस जलेबी में 300 कैलोरी होती है। भूख लगने पर लोग आसानी से 2 से 3 समोसे खा लेते हैं। वहीं जलेबी का भी यही हाल है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट के लिए अनहेल्दी समोसा

आपको बताते चलें कि समोसा का लगातार लंबे समय तक सेवन करने से शरीर में अनहेल्दी फैट्स बढ़ जाता है जिससे हार्ट को खतरा बढ़ जाता है। 

Image credits: our own
Hindi

अधिक मात्रा में तेल और शक्कर का इस्तेमाल

 समोसा और जलेबी में अधिक मात्रा में शक्कर और तेल होता है जो कि शरीर के लिए हानिकारक है। अधिक फैट शरीर को इंसुलिन रसिस्टेंट बना देता है जिससे शुगर कंट्रोल नहीं रह पाता। 

Image credits: Freepik
Hindi

डायबिटीज का अधिक खतरा

शुगर और ट्रांस फैट शरीर के लिए उतने ही खतरनाक होते हैं जितना तंबाकू। इसी कारण से समोसा और जलेबी का अधिक सेवन डायबिटीज को बुलावा दे सकता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

अच्छे स्वास्थ्य के लिए न खाएं फैटी-ऑयली फूड्स

डॉक्टर और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार डायबिटीज, हार्ट डिजीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए समोसा, जलेबी से लेकर तले-भुने फूड्स का सेवन बंद करना चाहिए।

Image credits: meta Ai, freepic
Hindi

स्वाद के लिए खाएं, पेट भरने के लिए

समोसा और जलेबी का अगर अधिक मात्रा में सेवन किया जाए तो ये नुकसानदायक है। अगर आप चीट मील में खाते हैं तो कोई दिक्कत नहीं। 

Image credits: Pinterest

हल्के में न लें पेटदर्द, कहीं आप इग्नोर तो नहीं कर रही ओवेरियन कैंसर के लक्षण

25 किलो वेट घटाकर ऐसे फिट बने पारस छाबड़ा, गजब ट्रांसफॉर्मेशन का ये है राज

67 प्लस में भी दिखेंगी जवां दादी! नीतू सिंह के 5 फिटनेस टिप्स आएंगे काम

दांतों की सड़न और पीलापन होगा छूमंतर! बस अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय