Hindi

दांतों की सड़न और पीलापन होगा छूमंतर! बस अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Hindi

दांतों में सड़न और पीलापन

दांतों में सड़न और पीलापन किसी भी उम्र में हो सकता है। इससे आसानी से छुटकरारा भी पाया जा सकता है। जानिए दातों को सफेद करने के घरेलू उपायों के बारे में।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनाएं लौंग-सेंधा नमक का पाउडर

दांतों में सड़न की बदबू आ रही है तो आप फिटकरी में थोड़ा सेधा नमक, लौंग मिलाएं। सभी को मिलाकर पीस लें। फिर सरसों तेल मिलाकर ब्रश की मदद से दिन में 2 बार साफ करें। सड़न खत्म होगी।  

Image credits: social media
Hindi

दांतों के लिए हल्दी नमक पाउडर

आप दांतों के पीलेपन को हटाने के लिए हल्दी-नमक को मिलाकर पाउडर बनाएं और कांच की शीशी में रख लें। रोजाना एक बार ब्रश की मदद से इस पाउडर से दांत साफ करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेकिंग सोडा में मिलाएं नीबूं

आप बेकिंग सोडा पाउडर में नींबू की कुछ बूंदे मिलाएं और फिर दांत साफ करें। रोजाना या हफ्ते में 2 से 3 बार ऐसा करने से दांतों का पीलापन खत्म हो जाता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

केले के छिलके का करें इस्तेमाल

आप केले के छिलके को पीले दांतों में रगड़ें और दांत साफ करें। हफ्ते में 2 से 3 दिन तक ऐसा करने से दांतों का पीलापन खत्म होने लगता है।

Image credits: social media
Hindi

तुलसी के पत्ते

आप दांतों से इंफेक्शन को दूर करने के लिए तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल कर सकती हैं। तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कीड़ों को दूर रखते हैं।

Image credits: social media

कैंसर से दूर रखने वाले 5 ड्रिंक्स-फूड्स, साथ में बढ़ाएंगे शरीर की इम्यूनिटी

कब जामुन खाने से शरीर को पहुंचने लगता है नुकसान?

कैंसर से दम घुटने तक, ज्यादा चिया सीड्स खाने से हो सकते हैं 5 नुकसान

क्या इयरबड से सुनने की क्षमता हो सकती है खत्म?