Hindi

क्या इयरबड से सुनने की क्षमता हो सकती है खत्म?

Hindi

इयरबड से बहरापन

हाल ही में एक फेमस इंफ्लूएंसर ने इयरबड के कारण 45% हियरिंग लॉस की बात सोशल मीडिया में शेयर की। इसके बाद मन में ये सवाल आता है कि क्या सच में इयरबड से बहरापन हो सकता है?

Image credits: social media
Hindi

कानों की कोशिकाएं होती हैं प्रभावित

85 dB से ज्यादा आवाज कानों को नुकसान पहुंचती है। तेज आवाज सुनने से कानों के अंदर स्थित कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो कर सुनने की क्षमता प्रभावित करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कान के परदे

इयरबड सीधे कान के परदे और अंदरूनी कान तक साउंड पहुंचाते हैं। जब तेज क्षमता में आवाज सुनी जाती है तो जोखिम का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।

Image credits: social media
Hindi

लंबे समय में होता है असर

इयरबड से सुनने की क्षमता एक या दो दिन नहीं बल्कि लंबे समय तक इस्तेमाल करने से प्रभावित होती है। अगर आप भी तेज आवाज में लंबे समय तक इयरबड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं।

Image credits: social media
Hindi

ब्रेक लेकर इयरबड करें इस्तेमाल

अगर इयरबड का इस्तेमाल करना आपकी मजबूरी है तो एक साथ लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बजाय ब्रेक देखकर इस्तेमाल करें

Image credits: social media
Hindi

ओवर द इयर हेडफोन करें इस्तेमाल

आप इयरबड के बजाय ओवर द इयर हेडफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कान के ऊपर लगाए जाने वाले हेडफोन में कानों को कम जोखिम होता है। 

Image credits: social media

बारिश में गुड़ की चाय पीने से क्या होते हैं लाभ?

Monsoon Diet: मानसून के मौसम में लें आयुर्वेदिक डाइट, बेहाल पेट रहेगा दुरस्त

झाड़ू जैसे बाल होंगे घने और मजबूत, रोज खाएं ये एक चीज, मिलेंगे 7 फायदे

क्रीम-पाउडर नहीं ये महंगी चीज लगाकर खूबसूरत दिखती हैं ईरान की महिलाएं