मानसून के मौसम में लें आयुर्वेदिक डाइट, बेहाल पेट रहेगा दुरस्त
Health Jun 23 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Social media
Hindi
मानसून में आयुर्वेदिक डाइट
मानसून के मौसम में अक्सर लोगों का पाचन खराब हो जाता है। आयुर्वेद डाइट पाचन में सहायता करती है और इम्यूनिटी को बढ़ावा देकर पाचन आसान बनाती है।
Image credits: Social media
Hindi
बारिश में पका हुआ गर्म भोजन
आयुर्वेद डाइट में आपको बारिश में गर्म और पके हुए खाने की सलाह दी जाती है। खाने में गर्म दाल, चावल और पकी हुई सब्जियां शामिल की जा सकती हैं।
Image credits: Social media
Hindi
फाइबर डाइट से पाचन बेहतर
आयुर्वेदिक डाइट में गर्म और पौष्टिक खाद्य पदार्थों का सेवन शामिल होता है। भाप में पकी सब्जियों को खाने से भरपूर मात्रा में फाइबर मिलता है जिससे पाचन बेहतर होता है।
Image credits: Social media
Hindi
इम्यूनिटी बढ़ाने वाली डाइट
मानसून के मौसम में इम्यूनिटी बढ़ाने और डायजेशन को बेहतर बनाने के लिए आप अदरक, हल्दी, जीरा, काली मिर्च को जरूर शामिल करें। आयुर्वेद में इन सभी का बहुत महत्व बताया गया है।
Image credits: Social media
Hindi
मानसून में जरूर खाएं फल
चेरी, खरबूजे, अंजीर और नाशपाती आदि फलों को भी मानसून आयुर्वेदिक डाइट में शामिल करना चाहिए।
Image credits: Social media
Hindi
कच्चे फूड से रहे दूर
मानसून के मौसम में कच्ची सब्जियों और फलों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। कच्ची डाइट मानसून में डायजेशन खराब कर देते हैं।