Hindi

Yoga in Chronic Disease: क्या लंबी बीमारी के बाद भी कर सकते हैं योगा?

Hindi

क्रॉनिक बीमारियों में योगा

क्रॉनिक बीमारियों में अक्सर लोग योगा करने से डरते हैं जबकि योगा मानसिक के साथ शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने का काम करता है। एक्सपर्ट की देखरेख में योगा फायदा पहुंचाएगा।

Image credits: Social media
Hindi

बढ़ेगी मांसपेशियों की ताकत

किसी लंबी बीमारी के जूझने के बाद मांसपेशियों की ताकत बहुत कम हो जाती है। ऐसे में हल्की स्ट्रेचिंग मसल्स को मजबूत बनाती है।

Image credits: Social media
Hindi

ब्रीथिंग एक्सरसाइज से मिलेगा रिलेक्स

बीमारी चाहे जो भी हो, रोजाना खुली हवा में योगाभ्यास या ब्रीथिंग एक्सरसाइज से सांस संबंधी समस्या कम होने लगती है। 

Image credits: Social media
Hindi

कैंसर में कारगर है योगा

शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन के लिए रोजाना विन्यास योग, विन्यास योग फायदेमंद साबित होते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

डिमेंशिया में योगा

भूलने की बीमारी या सोचने की क्षमता कम होने पर भी योगा अपना असर दिखाता है। आपको योगा एक्सपर्ट से इस बारे में बात करनी चाहिए। 

Image credits: Social media

दवाई नहीं योग आएगा काम, पीरियड पेन से राहत देंगे ये 5 योगासन

Yoga Day Wishes: योग करें हर रोग दूर... जैसे मैसेज से अपनों को दें योग दिवस की बधाई

रोज 10 मिनट करें ये योग, स्ट्रेस और उलझनों से मिलेगा परमानेंट ब्रेक!

बच्चों को नहीं होगा वायरल फीवर अगर डाइट में जोड़ दी ये 6 देसी चीजें