Hindi

दवाई नहीं योग आएगा काम, पीरियड पेन से राहत देंगे ये 5 योगासन

Hindi

योग दिलाएगा पीरियड पेन से राहत

मासिक धर्म के दौरान कई महिलाओं को असहनीय दर्द होता है। इस दौरान दवाई खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन क्या आप जानती है कुछ ऐसे योग इस पीरियड पेन से राहत देते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पीरियड में कौन सा योगा करना चाहिए ?

पीरियड पेन के लिए 5 योगा किया जा सकते हैं। अगर इसे डेली तौर पर किया जाए तो मासिक धर्म के दौरान राहत से राहत मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं, उन योग एक्सरसाइज के बारे में।

Image credits: Getty
Hindi

शवासन करने के फायदे

शवासन योग के लिए हाथों को शरीर के पास रखें। ध्यान रहे इस दौरान हथेलियां ऊपर की तरफ हो और धीरे-धीरे शरीर को ढीला छोड़ें। इस दौरान गहरी सांस लें। ये दर्द से राहत देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कपोतासन कैसे करें ?

कोपातासन कमर दर्द और हिप्स की जकड़न को कम करता है। इसे करने के लिए सीधे बैठें, दाहिन घुटने को मोड़ते हुए बाएं पैर को पीछे से सीधा करें और पीठ को झुकाएं। आप भी इसे ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रिक्लाइनिंग ट्विस्ट योग पोज

कमर के दर्द से राहत पाना है तो रिक्लाइनिंग ट्विस्ट योग पोज करें। पीठ के बल लेटकर बाएं पैर को मोड़ें और दाईं ओर ले जाएं। बाएं हाथ को बाएं ओर फैला लें और गर्दन को भी बाईं ओर मोड़ें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैट काउ पोज

ये आसान करना बहुत आसान है। सबसे पहले हाथों और घुटनों के बल आ जाएं। फिर कमर को नीचे झुकाते हुए सिर ऊपर उठाएं। इस तरह दूसरी बार में सिर-कमर दोनों को नीचे झुकाते हुए पीठे ऊपर उठाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बालासन योग के लाभ

कमर के निचले हिस्से में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए घुटनों को जमीन पर टिकाएं और हल्का से फैला दें। फिर आगे झुककर हाथों को आगे करते हुए सिर मैट पर रखें। गहरी सास लेकर छोड़ें।

Image credits: Pinterest

Yoga Day Wishes: योग करें हर रोग दूर... जैसे मैसेज से अपनों को दें योग दिवस की बधाई

रोज 10 मिनट करें ये योग, स्ट्रेस और उलझनों से मिलेगा परमानेंट ब्रेक!

बच्चों को नहीं होगा वायरल फीवर अगर डाइट में जोड़ दी ये 6 देसी चीजें

Famous Yoga Guru: योग को विश्व तक पहुंचाने वाले भारत के 10 महान योग गुरु