दवाई नहीं योग आएगा काम, पीरियड पेन से राहत देंगे ये 5 योगासन
Health Jun 20 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Getty
Hindi
योग दिलाएगा पीरियड पेन से राहत
मासिक धर्म के दौरान कई महिलाओं को असहनीय दर्द होता है। इस दौरान दवाई खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन क्या आप जानती है कुछ ऐसे योग इस पीरियड पेन से राहत देते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
पीरियड में कौन सा योगा करना चाहिए ?
पीरियड पेन के लिए 5 योगा किया जा सकते हैं। अगर इसे डेली तौर पर किया जाए तो मासिक धर्म के दौरान राहत से राहत मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं, उन योग एक्सरसाइज के बारे में।
Image credits: Getty
Hindi
शवासन करने के फायदे
शवासन योग के लिए हाथों को शरीर के पास रखें। ध्यान रहे इस दौरान हथेलियां ऊपर की तरफ हो और धीरे-धीरे शरीर को ढीला छोड़ें। इस दौरान गहरी सांस लें। ये दर्द से राहत देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कपोतासन कैसे करें ?
कोपातासन कमर दर्द और हिप्स की जकड़न को कम करता है। इसे करने के लिए सीधे बैठें, दाहिन घुटने को मोड़ते हुए बाएं पैर को पीछे से सीधा करें और पीठ को झुकाएं। आप भी इसे ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
रिक्लाइनिंग ट्विस्ट योग पोज
कमर के दर्द से राहत पाना है तो रिक्लाइनिंग ट्विस्ट योग पोज करें। पीठ के बल लेटकर बाएं पैर को मोड़ें और दाईं ओर ले जाएं। बाएं हाथ को बाएं ओर फैला लें और गर्दन को भी बाईं ओर मोड़ें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कैट काउ पोज
ये आसान करना बहुत आसान है। सबसे पहले हाथों और घुटनों के बल आ जाएं। फिर कमर को नीचे झुकाते हुए सिर ऊपर उठाएं। इस तरह दूसरी बार में सिर-कमर दोनों को नीचे झुकाते हुए पीठे ऊपर उठाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बालासन योग के लाभ
कमर के निचले हिस्से में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए घुटनों को जमीन पर टिकाएं और हल्का से फैला दें। फिर आगे झुककर हाथों को आगे करते हुए सिर मैट पर रखें। गहरी सास लेकर छोड़ें।