Hindi

Yoga Mistakes: क्या आप भी कर रहे हैं ये 6 आम गलतियां? अब जानें सच

Hindi

बिना वार्म अप के योगा करना

योग करते समय अक्सर लोग सामान्य गलतियां कर बैठते हैं। जैसे योग करने से पहले वार्म अप नहीं करना, सीधे आसनों से शुरुआत करना। योग करने से पहले हमेशा स्ट्रेचिंग या ब्रिस्क वॉक करें।

Image credits: Freepik
Hindi

सांस को रोक कर रखना या गलत तरीके से सांस लेना

योगाभ्यास में सांस को लेने और छोड़ने की एक प्रक्रिया होती है। लेकिन कई लोग योग करते वक्त सांस को होल्ड कर लेते हैं या बहुत देर या धीमी सांस लेते हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

भरे पेट योग करना

योग करने से पहले अधिकतर लोग कुछ खा लेते हैं, जो सबसे बड़ी गलती है। खाना खाने के बाद योग नहीं करना चाहिए। आपको खाली पेट या खाने से कम से कम 2 से 3 घंटे बाद ही योग करना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

गलत योग मुद्रा या पोश्चर करना

योग हमेशा योगा टीचर की गाइडेंस या मिरर में खुद को देखकर करना चाहिए, क्योंकि कई लोग आसनों को गलत तरीके से करते हैं, जिससे पीठ और गर्दन में दर्द हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

रेगुलर योग ना करना

ज्यादातर लोग हफ्ते में एक से दो बार योग करते हैं, जबकि योग को डेली रूटीन का हिस्सा बनना चाहिए। रोजाना कम से कम 20 से 30 मिनट योग जरूर करना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

योग सेशन के बाद बॉडी को कूल डाउन ना करना

हर एक योग सेशन के बाद आपको बॉडी को कूल डाउन करना जरूरी होता है, जिससे बॉडी की स्टीफनेस ना हो और शरीर और मन की रिकवरी बेहतर होती है। 

Image credits: Freepik

Yoga in Chronic Disease: क्या लंबी बीमारी के बाद भी कर सकते हैं योगा?

दवाई नहीं योग आएगा काम, पीरियड पेन से राहत देंगे ये 5 योगासन

Yoga Day Wishes: योग करें हर रोग दूर... जैसे मैसेज से अपनों को दें योग दिवस की बधाई

रोज 10 मिनट करें ये योग, स्ट्रेस और उलझनों से मिलेगा परमानेंट ब्रेक!