Yoga Mistakes: क्या आप भी कर रहे हैं ये 6 आम गलतियां? अब जानें सच
Health Jun 21 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
बिना वार्म अप के योगा करना
योग करते समय अक्सर लोग सामान्य गलतियां कर बैठते हैं। जैसे योग करने से पहले वार्म अप नहीं करना, सीधे आसनों से शुरुआत करना। योग करने से पहले हमेशा स्ट्रेचिंग या ब्रिस्क वॉक करें।
Image credits: Freepik
Hindi
सांस को रोक कर रखना या गलत तरीके से सांस लेना
योगाभ्यास में सांस को लेने और छोड़ने की एक प्रक्रिया होती है। लेकिन कई लोग योग करते वक्त सांस को होल्ड कर लेते हैं या बहुत देर या धीमी सांस लेते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
भरे पेट योग करना
योग करने से पहले अधिकतर लोग कुछ खा लेते हैं, जो सबसे बड़ी गलती है। खाना खाने के बाद योग नहीं करना चाहिए। आपको खाली पेट या खाने से कम से कम 2 से 3 घंटे बाद ही योग करना चाहिए।
Image credits: Freepik
Hindi
गलत योग मुद्रा या पोश्चर करना
योग हमेशा योगा टीचर की गाइडेंस या मिरर में खुद को देखकर करना चाहिए, क्योंकि कई लोग आसनों को गलत तरीके से करते हैं, जिससे पीठ और गर्दन में दर्द हो सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
रेगुलर योग ना करना
ज्यादातर लोग हफ्ते में एक से दो बार योग करते हैं, जबकि योग को डेली रूटीन का हिस्सा बनना चाहिए। रोजाना कम से कम 20 से 30 मिनट योग जरूर करना चाहिए।
Image credits: Freepik
Hindi
योग सेशन के बाद बॉडी को कूल डाउन ना करना
हर एक योग सेशन के बाद आपको बॉडी को कूल डाउन करना जरूरी होता है, जिससे बॉडी की स्टीफनेस ना हो और शरीर और मन की रिकवरी बेहतर होती है।