Hindi

झाड़ू जैसे बाल होंगे घने और मजबूत, रोज खाएं ये एक चीज, मिलेंगे 7 फायदे

Hindi

प्रोटीन से भरपूर – बालों का बिल्डिंग ब्लॉक

  • बाल केराटिन नामक प्रोटीन से बने होते हैं।
  • अंडा हाई-क्वालिटी प्रोटीन देता है जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और उन्हें अंदर से मज़बूत करता है।
Image credits: Social Media
Hindi

बायोटिन (Biotin) से हेयर फॉल में कमी

  • बायोटिन की कमी से बाल झड़ते हैं।
  • अंडा, खासकर उसका योक (पीला भाग), बायोटिन से भरपूर होता है जो बालों की जड़ों को मज़बूत करता है।
Image credits: Social Media
Hindi

ओमेगा-3 और हेल्दी फैट्स – बालों को बनाएं सिल्की और शाइनी

  • अंडे में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और हेल्दी फैट्स बालों को नमी देते हैं।
  • इससे बाल ड्रायनेस से बचते हैं और नैचुरल शाइन पाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi

आयरन की पूर्ति – बालों की जड़ों तक ऑक्सीजन सप्लाई बेहतर

  • अंडा आयरन का अच्छा स्रोत है।
  • इससे स्कैल्प तक ऑक्सीजन की सप्लाई सुधरती है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है।
Image credits: Social Media
Hindi

विटामिन A, D, E – बालों के लिए मल्टीविटामिन डोज

  • अंडा खाने से स्कैल्प का हेल्थ सुधरता है, डैंड्रफ कम होता है और बाल टूटने से बचते हैं।
  • विटामिन E बालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

जिंक और सेलेनियम – बालों की जड़ों को करें एक्टिवेट

  • ये माइक्रोन्यूट्रिएंट्स स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और नए बालों के विकास में मदद करते हैं।
  • बालों की समय से पहले सफेदी भी इससे कम होती है।
Image credits: Pinterest
Hindi

हार्मोन बैलेंस में मदद – हेयर लॉस रोके

  • अंडा खाने से शरीर के पोषक तत्व संतुलित रहते हैं, जिससे थायरॉइड या हार्मोनल हेयर फॉल में भी सुधार आता है।
Image credits: Pinterest

क्रीम-पाउडर नहीं ये महंगी चीज लगाकर खूबसूरत दिखती हैं ईरान की महिलाएं

Yoga Mistakes: क्या आप भी कर रहे हैं ये 6 आम गलतियां? अब जानें सच

Yoga in Chronic Disease: क्या लंबी बीमारी के बाद भी कर सकते हैं योगा?

दवाई नहीं योग आएगा काम, पीरियड पेन से राहत देंगे ये 5 योगासन