Hindi

25 Kg वेट घटाकर ऐसे फिट बने पारस, गजब ट्रांसफॉर्मेशन का ये है राज

Hindi

पारस छाबड़ा की वेट लॉस जर्नी

बॉस-13 स्टार पारस छाबड़ा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। टीवी के फेमस स्टार पारस अपने फिजीक और पर्सनैलिटी के लिए फेमस हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कभी 125 किलो के थे पारस

पारस छाबड़ा भले ही आज फिट और हैंडसम दिखते हो लेकिन उनका वजन कभी 125 किलो था। इस कारण से उन्हें कई हेल्थ इश्यू थे।

Image credits: Instagram
Hindi

पारस ने लाइफस्टाइल बदल किया वेट लॉस

वेट लॉस और जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के लिए पारस ने न सिर्फ लाइफस्टाइल चेंज किया बल्कि खूब एक्सरसाइज भी की।

Image credits: Instagram
Hindi

जिम में बहाया खूब पसीना

पारस ने वेट लॉस करने के लिए जिम में खूब पसीना बहाया। वेट लिफ्टिंग से लेकर कार्डियो एक्सरसाइज की मदद से पारस ने वेट लॉस किया। 

Credits: social media
Hindi

डाइट का पूरा रखा ख्याल

पारस छाबड़ा भले ही पंजाबी हो लेकिन वो चिकन या नॉनवेज नहीं खाते हैं। पारस खुद को फिट रखने के लिए घर का बना खाना, सीजनल फ्रूट्स और वेजीटेबल्स खाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

नहीं करते हैं बॉडी सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल

पारस खुद को फिट रखने के लिए बॉडी सप्लीमेंट का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करते हैं। उन्हें नैचुरल डाइट पर पूरा भरोसा है।

Image credits: Instagram
Hindi

सांस लेने में होती थी दिक्कत

पारस छाबड़ा का वजन जब ज्यादा था तो उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती थी। वेट गेन के कारण उन्हें स्वास्थ्य समस्याएं भी शुरू हो गई थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

मानसिक तनाव का किया सामना

पारस छाबड़ा दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से टूट गए थे और अवसात में चले गए थे। इसके बाद ही उन्होंने वेट लॉस करने के बारे में सोचा।

Image credits: Instagram

67 प्लस में भी दिखेंगी जवां दादी! नीतू सिंह के 5 फिटनेस टिप्स आएंगे काम

दांतों की सड़न और पीलापन होगा छूमंतर! बस अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

कैंसर से दूर रखने वाले 5 ड्रिंक्स-फूड्स, साथ में बढ़ाएंगे शरीर की इम्यूनिटी

कब जामुन खाने से शरीर को पहुंचने लगता है नुकसान?