हल्के में न लें पेटदर्द, इग्नोर नहीं कर रही ओवेरियन कैंसर के लक्षण?
Health Jul 12 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:freepik
Hindi
ओवेरियन कैंसर क्या है?
महिलाओं के अंडाशय से शुरू होने वाले कैंसर को ओवेरियन कैंसर कहा जाता है। जब अडांशय की कोशिकाएं असमान्य रूप से बढ़ने लगती हैं तो यह विभाजित होती है और कैंसर का निर्माण करती हैं।
Image credits: freepik
Hindi
तीन प्रकार के ओवेरियन कैंसर
ओवेरियन कैंसर तीन प्रकार से फैलता है जो एपिथेलियल, स्ट्रोमल और जर्म सेल से शुरू होता है। स्थान के हिसाब से कैंसर को बांटा जाता है।
Image credits: social media
Hindi
पेट के निचले हिस्से में दर्द
ओवेरियन कैंसर होने पर पेट दर्द की समस्या सबसे आम होती है। कैंसर होने पर पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है जिसे समझ पाना मुश्किल होता है। पेट दर्द कम से तेज हो सकता है।
Image credits: social media
Hindi
बार-बार यूरिन पास होना
ओवेरियन कैंसर होने पर बार-बार यूरिन पास होती है और पेट भरा हुआ महसूस होता है। जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है इसके लक्षण भी बढ़ने लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
भूख में बदलाव होना
ओवेरियन कैंसर होने पर व्यक्ति को पेट भरा लगता है और खाने की थाली फिनिश करने का मन नहीं करता है। इस कारण से धीरे-धीरे शरीर भी कमजोर होने लगता है।
Image credits: social media
Hindi
पीरियड्स में अनियमितता
ओवेरियन कैंसर होने पर पीरियड्स में भी प्रभाव पड़ता है। कुछ लोगों में पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं वहीं कुछ लोगों में पीरियड्स और कैंसर का कोई भी सीधा संबंध देखने को नहीं मिलता।
Image credits: social media
Hindi
ओवेरियन कैंसर का कारण
उम्र बढ़ने के साथ ओवेरियन कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। वहीं जिन लोगों के परिवार में इस कैंसर की हिस्ट्री, मोटापे और देर से बच्चा होने के कारण भी ओवेरियन कैंसर का खतरा बना रहता है।
Image credits: social media
Hindi
लक्षणों को न करे अनदेखा
अगर आपको भी उपरोक्त लक्षण लंबे समय से दिख रहे हैं तो उसे इंग्नोर बिल्कुल न करें। आपको डॉक्टर से जांच कराना चाहिए ताकि समय पर ट्रीटमेंट मिल जाए।