बादाम को भिगोकर खाना क्यों नहीं होता है सही? समझें न्यूट्रीशनिस्ट से
Health Jul 24 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
पोषण से भरा बादाम
बादाम में मैग्निशियम, कैल्शियम, फाइबर, विटामिन ए से लगाकर आयरन, पोटेशियम, जिंक और हेल्दी फैट होता है। पॉवरफुल एंटीऑक्सीडेंट युक्त बादाम रोजाना खाना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।
Image credits: pexels
Hindi
भीगे बादाम का सेवन
अक्सर बड़े-बुजुर्गों को कहते सुना होगा कि बादाम को भिगोकर खाना चाहिए। ऐसा करने से उसका न्यूट्रीशन बढ़ जाता है। लेकिन ये सच नहीं है। इस बारे में न्यूट्रिशनिस्ट ने खास बात बताई है।
Image credits: instagram
Hindi
बिना भिगोए बादाम का करें सेवन
सर्टिफाइड न्यूट्रिशनिस्ट नंदनी अग्रवाल बताती हैं कि बादाम को भिगोकर खाना जरूरी नहीं है। बादाम भिगोने से Phytic Acid कम हो जाता है।
Credits: instagram
Hindi
फाइटिक एसिड का फायदा
फाइटिक एसिड में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी कैंसर प्रॉपर्टी होती है। अगर आप भीगा बादाम खाते हैं तो कुछ ही मात्रा में फाइटिक एसिड मिल पाता है।
Image credits: pexels
Hindi
बादाम का छिलका भी फायदेमंद
बादाम भिगोकर खाने से पहले अक्सर लोग इसका छिलका हटा देते हैं। जबकि बादाम का छिलका भी पोषक तत्वों से भरा होता है।
Image credits: freepik
Hindi
बादाम के छिलके के फायदे
बादाम के छिलके में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, फ्लेवोनोइड्स आदि होते हैं जो शरीर के फ्री रेडिकल्स को दूर करते हैं और हार्ट को स्वस्थ्य रखते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे खाना चाहिए बादाम?
आप बादाम को स्नैक्स के रूप में बिना भिगोए खा सकते हैं। अगर आपको खाने में समस्या है तो बादाम को भिगाकर बिना छिलका निकाले खाएं।